img-fluid

एटीएम बूथ के सामने दादी-पोते को धक्का देकर एक्टिवा ले उड़ा बदमाश पकड़ाया

November 22, 2022

इंदौर। एटीएम बूथ (ATM Booth) पर एक्टिवा खड़ी कर एक शख्स रुपए निकालने गया। एक्टिवा (Activa) के पास खड़ी उसकी पत्नी को धक्का देकर बदमाश एक्टिवा पर बैठे पोते को नीचे गिराकर भागने लगा। उसे पकडक़र पुलिस (Police) को सौंपा गया है।


घटना पीपल्याहाना तालाब (Piplyahana Talab) स्थित कैनरा बैंक (Canara Bank) के एटीएम बूथ के सामने की है। इकबाल पत्नी ताज बी और 2 साल के पोते शोभन के साथ पहुंचा और एटीएम बूथ के सामने एक्टिवा खड़ी कर बूथ से रुपए निकालने गया। पत्नी ताज बी भी एक्टिवा के पास खड़ी थी, जबकि पोता शोभन एक्टिवा (Activa) पर बैठा था। इस बीच एक बदमाश आया और ताज बी को धक्का मारकर गिराते हुए एक्टिवा पर बैठे शोभन को भी धक्का मारा और एक्टिवा लेकर भागने लगा। ताज बी ने शोर मचाया तो वहां से गुजर रहे राजा कोठारी, अश्विन उज्जैकर, बनोधा ने एक्टिवा सवार का पीछा कर उसे पकड़ लिया। एक्टिवा चोरी कर ले जाने वाले बदमाश का नाम अरशद पिता मकसूद खां निवासी कोहिनूर कॉलोनी सामने आया है। उसे तिलक नगर पुलिस को सौंपा गया है।

Share:

  • ऑस्ट्रेलियाई संसद में भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता पास, PM अल्बानीस ने दी जानकारी

    Tue Nov 22 , 2022
    सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रिश्तों को और मजबूत करने के लिए मंगलवार को बड़ा कदम उठाया गया। इसके मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया की संसद में (भारत-ऑस्ट्रेलिया) मुक्त व्यापार समझौता पारित कर दिया गया। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीस ने ट्वीट कर बताया कि भारत के साथ हमारा मुक्त व्यापार समझौता संसद से पारित हो गया है।
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved