
नई दिल्ली । महाराष्ट्र (Maharashtra )विधानसभा(Legislative Assembly) परिसर आज उस वक्त अखाड़ा बन गया, जब सत्ताधारी भाजपा(BJP) और विपक्षी NCP (शरद पवार गुट) के विधायक (Legislator)आपस में ही भिड़ गए। इस दौरान दोनों तरफ से विधायकों के बीच धक्कामुक्की, छीनझपटी और लात-घूंसे चले। ये सारा नजारा वहां मीडिया के कैमरे में कैद हो गया। दरअसल भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर और एनसीपी (शरद पवार गुट) विधायक जितेंद्र आव्हाड के बीच कुछ समय से तनातनी चल रही थी। जो आज हिंसक रूप में तब्दील हो गई।
इससे पहले कल गोपीचंद पडलकर और जितेंद्र आव्हाड के बीच तीखी बहस हुई थी। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को विधानसभा परिसर गेट के पास गालियाँ भी दीं। अभी यह मामला गरम ही थी कि आज पडलकर और आव्हाड समर्थकों के बीच तीखी बहस हो गई है और देखते ही देखते दोनों नेताओं के समर्थक विधान भवन की लॉबी में आपस में भिड़ गए और मारपीट कर बैठे।
जितेंद्र आव्हाड के गंभीर आरोप
इस बीच, एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड ने गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, “गुंडे मुझे मारने के लिए विधान भवन आए थे, लेकिन मुझे मारने के बजाय, मेरे कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया। विधान भवन में क्या चल रहा है?” गाली-गलौच से शुरु हुआ यह विवाद धक्कामुक्की और मारपीट तक पहुंच गया है। इससे आशंका जताई जा रही है कि राज्य में राजनीतिक पारा और चढ़ने वाला है।
स्पीकर बोले, तुरंत होगी जांच
बता दें कि बुधवार को विधानसभा परिसर में रेड कार्पेट पर चलते हुए जितेंद्र आव्हाड ने एक महिला के ‘मंगलसूत्र’ को लेकर टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी को व्यापक रूप से पडलकर पर तंज के रूप में देखा गया था। हालांकि, आव्हाड ने किसी का नाम नहीं लिया था। इस,के बाद दोनों नेताओं के बीच विवाद गाली गलौच तक पहुंच गया था। आज की घटना पर भाजपा के विधायक संजय उपाध्याय ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से कार्रवाई की मांग की है। इस पर उन्होंने आश्वासन दिया है कि तुरंत मामले की जांच कराई जाएगी। घटना पर दुख और रोष जताते हुए उद्धव ठाकरे ने पूछा कि ऐसे गुंडों को विधानसभा परिसर में घुसने का इजाजत किसने दी। उन्होंने भी इस पर कार्रवाई की मांग की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved