
बेंगलुरु । साउथ के सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जुन (South’s superstar actor Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा-2’ (Film ‘Pushpa-2’) में काम कर चुके एक्टर डाली धनंजय (Actor Dali Dhananjay) शादी के बंधन में बंध गए हैं। मैसूर के एग्जिबिशन ग्राउंड में आयोजित एक फंक्शन में डाली और डॉक्टर धन्याता (Dr Dhanyata) सात जन्मों के बंधन में बंध गए। कुछ मेहमानों और करीबी दोस्तों के साथ इस शादी को काफी सिंपल और बिना दिखावेबाजी वाली रखने की कोशिश की गई थी। डाली की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं और कलीग्स से लेकर फैंस तक उन्हें जीवन की नई शुरुआत की बधाई दे रहे हैं।
वायरल हुईं डाली की शादी की तस्वीरें
डाली ‘पुष्पा’ सीरीज के पहले और दूसरे पार्ट में नजर आए थे। उन्होंने फिल्म में जाली रेड्डी का किरदार निभाया था। इस खास मौके पर कन्नड़ एक्टर ने पारंपरिक ऑफ व्हाइट आउटफिट और गोल्डन कलर की वेस्थी के साथ कुर्ता पहना था। इसके साथ उन्होंने मैसूर पेटा कैरी किया था जो कि उनके लुक को काफी कॉम्पलिमेंट कर रहा था। वहीं दुल्हन धन्याता रेड बॉर्डर वाली गोल्डन साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही थीं। दोनों को तस्वीरों में मु्स्कुराते देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
शादी में लगा फिल्मी सितारों का तांता
इस शादी में सितारों का तांता लगा रहा। अलग-अलग इंडस्ट्री से कई नामचीन चेहरे इस इवेंट में शरीक हुए। बात वर्क फ्रंट की करें तो धनंजय पिछली बार फिल्म “पुष्पा 2 – द रूल” में ही नजर आए थे। फिल्म में अल्लू अर्जुन ने लीड रोल प्ले किया था और रश्मिका मंदाना फीमेल लीड रोल प्ले करती नजर आई थीं। निर्देशक सुकुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। इसमें ऐश्वर्या राजेश, शिव राजकुमार, विजय बाबू और योगेश भट्ट ने अन्य अहम किरदार निभाए थे, जिनकी काफी चर्चा रही।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved