
हैदराबाद। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun’) की फिल्म पुष्पा 2 द रूल (film Pushpa 2 The Rule) ने पहले ही दिन धमाल मचा दिया है। फिल्म ने जहां ओपनिंग डे (Opening day) पर केजीएफ चैप्टर 2 और बाहुबली 2 (KGF Chapter 2 and Baahubali 2) को पछाड़ दिया है, वहीं हिन्दी फिल्मों में भी पुष्पा सबसे ज्यादा ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। अल्लू की फिल्म ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म जवान को पीछे कर दिया है।
जवान को छोड़ा पीछे
दरअसल, जवान ने हिन्दी भाषा में पहले दिन 65 करोड़ कमाए थे। वहीं सैक्निक की रिपोर्ट के मुताबिक पुष्पा 2 द रूल ने पहले दिन हिन्दी भाषा में 67 करोड़ की कमाई की है तो इस हिसाब से पुष्पा ने जवान को 2 करोड़ से मात दे दिया है।
नॉन हॉलीडे बिग ओपनर
इतना ही नहीं पुष्पा 2 को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि यह फिल्म सबसे ज्यादा नॉन हॉलीडे ओपनर फिल्म भी है हिन्दी में। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख की पठान नॉन हॉलीडे पर रिलीज हुई थी और उस फिल्म ने 55.75 करोड़ की कमाई की थी।
वहीं पहले दिन इतनी जबरदस्त कमाई के बाद अब दूसरे दिन से उम्मीद काफी बढ़ गई है। शुक्रवार को फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हो सकती है। सैक्निक की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म दूसरे दिन वर्ल्डवाइड 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।
पुष्पा 2 द रूल की बात करें तो क्रिटिक्स और दर्शकों से इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसका प्रूफ तो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में मिल रहा है। अब देखते हैं आगे फिल्म क्या कमाल करेगी।
सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म को मैथरी मूवी मेकर्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फाहद फासिल लीड रोल में हैं। अल्लू को इस फिल्म के पहले पार्ट के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved