img-fluid

रिलीज होने से पहले ही विदेश में धूम मचाएगी ‘पुष्पा 2’, जानिए क्या है प्लान

February 15, 2024

नई दिल्ली: इस साल साउथ (South) की कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली है. पहले ही तेजा ‘हनुमान’ ने भौकाल काटा हुआ है. 25 करोड़ में बनी इस पिक्चर को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स (response) मिल रहा है. खैर, जिस पिक्चर का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है, वो है ‘पुष्पा 2: द रूल’. फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में लग जाएगी. हालांकि, अबतक शूटिंग पूरी भी नहीं हुई है. पिक्चर को पूरा करने की मेकर्स पूरी कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए दो अलग-अलग यूनिट भी लगाई गई है. इसी बीच पता लगा कि, अल्लू अर्जुन (allu arjun) ने शूटिंग से ब्रेक ले लिया है. इसकी वजह है, बर्लिन फिल्म फेस्टिवल (berlin film festival). जहां एक्टर हिस्सा लेने वाले हैं.

दरअसल बर्लिन फिल्म फेस्टिवल (berlin film festival) में अल्लू अर्जुन की जाने की वजह ‘पुष्पा 2’ नहीं है. वहां ‘पुष्पा: द राइज’ की स्पेशल स्क्रीनिंग होगी, इसलिए एक्टर जा रहे हैं. इस दौरान अल्लू अर्जुन कई इंटरनेशनल फिल्ममेकर्स, प्रोड्यूसर्स से भी मुलाकात करने वाले हैं. ‘पुष्पा: द राइज’ ने दुनियाभर में खूब गर्दा उड़ाया है. हर किसी की जुबां पर सिर्फ एक शब्द था, वो है ‘पुष्पाराज’. जहां-जहां सुकुमार की ‘पुष्पा’ को शानदार रिस्पॉन्स मिला था, उसमें रूस, अमेरिका, गल्फ, ऑस्ट्रेलिया और यूके जैसे देश शामिल हैं. ‘पुष्पा 2’ का इंतजार सिर्फ भारत ही नहीं, दुनियाभर के फैन्स कर रहे हैं. ऐसे में पुष्पा फ्रैंचाइज की पहले से ही तगड़ी पॉपुलैरिटी है. अब इसे और बड़ा बनाया जा रहा है.


‘पुष्पा: द रूल’ जल्द आने वाली है. हर कोई इंतजार कर रहा है. इसी बीच अल्लू अर्जुन का ब्रेक लेकर फिल्म फेस्टिवल में जाना फैन्स की एक्साइटमेंट को बढ़ा रहा है. दूसरे इंस्टॉलमेंट को लेकर लगातार माहौल तैयार किया जा रहा है. जितना इंतजार लोगों को इस फिल्म का है. अब ट्रेड एक्सपर्ट्स में भी हलचल बढ़ चुकी है. सिर्फ ‘पुष्पा’ के मेकर्स को ही ऐसी उम्मीद नहीं है. हर किसी का सोचना है कि, ये सीक्वल भौकाल काट देगा और कई बड़े रिकॉर्ड्स चकनाचूर हो जाएंगे.

अल्लू अर्जुन कई नए रिकॉर्ड्स बनाने को तैयार हैं. हालांकि, जिस दिन ‘पुष्पा 2’ आ रही है. उसी दिन अजय देवगन अपनी ‘सिंघम अगेन’ लाने की तैयारी में हैं. ऐसे में दोनों पिक्चरों का क्लैश होगा. जिसका नुकसान दोनों को उठाना पड़ सकता है. खैर अबतक ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज डेट पता नहीं लगी है. वहीं दूसरी ओर अल्लू अर्जुन की फिल्म की शूटिंग भी चल रही है. अगर वक्त रहते शूटिंग पूरी नहीं होती, तो ये टल सकती है.

Share:

  • भाजपा द्वारा अपना खजाना भरने के लिए लाई गई थी चुनावी बॉन्ड योजना - कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा

    Thu Feb 15 , 2024
    नई दिल्ली । कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा (Congress Spokesperson Pawan Kheda) ने कहा कि भाजपा द्वारा (By BJP) अपना खजाना भरने के लिए (To Fill its Treasury) चुनावी बॉन्ड योजना (Electoral Bond Scheme) लाई गई थी (Was Brought) । कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मीडिया को संबोधित कर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved