मुंबई। साउथ के सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा – द राइज’ (‘Pushpa – The Rise’) और ‘पुष्पा – द रूल’ (‘Pushpa – The Rule) को बनाने में निर्देशक सुकुमार (sukamr) को 5 साल लग गए थे। फिल्म में फहाद फासिल का किरदार इतनी खूबसूरती से गढ़ा गया है कि किसी और को उनकी जगह इमैजिन कर पाना भी मुश्किल है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘भंवर सिंह शेखावत’ का किरदार निभाने के लिए फहाद मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे। एक इंटरव्यू में नारा रोहित ने दावा किया है कि मेकर्स ने इस किरदार के लिए पहले उन्हें चुना था। लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि फहाद को यह किरदार मिला?
नहीं पता उसके जैसा कर पाता या नहीं
रोहित ने M9 के साथ बातचीत में कहा, “पता नहीं मैं उस तरह इस किरदार को कर पाता या नहीं, जैसे उसने किया है। शायद अगर मैं सेट पर होता तो उस वाइब के साथ मैं इसे कर ले जाता। लेकिन फहाद को देखने के बाद मुझे लगा कि ओके। असल में उसने कमाल का काम किया है।” बता दें कि फिल्म ‘पुष्पा – द राइज’ और ‘पुष्पा – द रूल’ में फहाद भंवर सिंह शेखावत नाम के एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं, जो किसी भी सूरत में पुष्पा से बदला लेना चाहता है। फिल्म में पुष्पा और भंवर के बीच जबरदस्त टेंशन दिखाई गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved