
नई दिल्ली । सोशल मीडिया (Social Media) के जमाने में देखते ही देखते चीजें वायरल हो जाती हैं. कुछ मजेदार सीन्स ट्रेंड कर जाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर पुष्पा (Pushpa) काफी ट्रेंड कर रहा है. साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा के ऐसे कई मोमेंट हैं. जो वायरल हो रहे हैं. फिर चाहे वो दाढ़ी में हाथ फेरना हो या लंगड़ाते हुए चलना. एक हाथ उठाकर और लंगड़ाकर चलने वाले डांस स्टेप को कई सेलेब्स ने भी कॉपी किया. अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पूरी की पूरी बारात ही पुष्पा के डांस स्टेप को करते हुए दुल्हन के घर पहुंची.
वायरल हो रहा ये वीडियो कहां का है ये अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन इसे काफी देखा जा रहा है. इस मजेदार वीडियो को एक मोहल्ले में कैद किया गया. इसमें पूरी बारात ही पुष्पा का डांस स्टेप करती नजर आई. बारात में हर कोई इधर से उधर लंगड़ाते हुए आता जाता नजर आया. इसे लोगों ने पुष्पा की बारात बताया. इस वीडियो को कई सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर किया गया. इसमें फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम तक शामिल है.
अलग अलग साइट्स पर शेयर होने के बाद ये वीडियो ट्रेंड करने लगा. लोग अपनी एक चप्पल उतार कर डांस करते दिखे. लोगों ने इसपर कई तरह के कमेंट्स किये. एक शख्स ने लिखा कि बारात को पहुंचने में काफी समय लग गया होगा. इस दौरान रास्ते में ट्रैफिक भी काफी प्रभावित हुआ. लोग बीच सड़क पर नाचते नजर आए. हां;हालांकि मजेदार कांसेप्ट की वजह से वीडियो वायरल हो गया.
30 सेकंड का ये वीडियो अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है. लोग इसे व्हाट्सएप पर भी शेयर कर रहे हैं. आप भी एन्जॉय करिये ये मजेदार वीडियो.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved