img-fluid

10 रुपए का सिक्का डालो – कपड़े का झोला लो, निगम ने बुलवाई वेंडिंग मशीन

October 20, 2022

प्रयोग सफल साबित हुआ तो सभी वार्डों के साथ बाजारों में भी लगवाएंगे – इंदौर में पहला डिजीटल बैंक भी हो गया शुरू
इंदौर। पिछले दिनों सोशल मीडिया (social media) पर एक मशीन का वीडियो वायरल (video viral) हुआ, जिसमें 10 रुपए का सिक्का (coin) डालने पर कपड़े (clothes) का झोला निकलता है। नगर निगम (municipal) ने प्रयोग के रूप में अभी एक मशीन (machine) मंगवाई है। अगर वह सफल साबित हुई तो सभी 85 वार्डों के साथ शहर के सभी प्रमुख बाजारों, सार्वजनिक स्थलों पर ये वेंडिंग मशीनें (vending machines) लगवाई जाएंगी, जिससे प्लास्टिक (plastic) की थैलियों (bags) से मुक्ति दिलवाने में भी मदद मिलेगी।


निगम 6 बार स्वच्छता में नम्बर वन आ चुका है और अब सातवीं बार के लिए भी उसने प्रयास शुरू कर दिए हैं। इस बार स्वच्छ हवा और प्लास्टिक मुक्त शहर का संकल्प भी लिया गया है। अभी नगर निगम रोजाना प्रतिबंधित प्लास्टिक थैलियों के साथ जुर्माना भी लगाता है। वहीं सिंगल यूज प्लास्टिक पर भी रोक लगा दी है। बावजूद इसके चोरी-छुपे ये प्लास्टिक की थैलियां आती हैं और जनता भी इनका इस्तेमाल करती है। हालांकि निगम ने झोला बैंक बनाने से लेकर लोगों से भी अनुरोध किया कि वे घर से निकलते वक्त कपड़े का झोला साथ में रखें। पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें ऐसी वेंडिंग मशीन बताई गई, जिसमें 10 रुपए का सिक्का डालने पर कपड़े का झोला निकलता है। नतीजतन आयुक्त प्रतिभा पाल ने अभी प्रयोग के रूप में एक वेेंडिंग मशीन मंगवाई है। यह प्रयोग सफल रहा तो सभी वार्डों के साथ-साथ बाजारों, गार्डनों सहित सभी सार्वजनिक स्थलों पर ये वेंडिंग मशीनें लगवा दी जाएंगी, ताकि बाजार में निकले लोग 10 रुपए का सिक्का डालकर कपड़े का झोला हासिल कर सकें, वहीं इंदौर में बैंक ऑफ बड़ौदा की चंद्रलोक चौराहा स्थित शाखा पर शहर का पहला डिजिटल बैंक भी शुरू किया गया है।

Share:

  • सरेंडर राहुल ने मोबाइल को कर दिया फार्मेट, बोला- पत्नी मेरे साथ नहीं भागी

    Thu Oct 20 , 2022
    इंदौर। खंडवा रोड स्थित सांई बाग (Sai Bagh on Khandwa Road) में फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाली वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) की आत्महत्या के मामले में सरेंडर हुए राहुल नवलानी (Rahul Navlani) ने अपने मोबाइल का सारा डाटा डिलीट कर दिया। उसके साथ आरोपी बनी उसकी पत्नी अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है। पुलिस ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved