img-fluid

पुतिन ने फिर से प्रतिबंधों से बचने के लिए सतर्क रहने का आग्रह किया

September 25, 2020

मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने स्थानीय अधिकारियों से आग्रह किया है कि वह सतर्क रहें और कोरोना पर कड़ी निगरानी रखें, ताकि कोरोना के कारण प्रतिबंधों को फिर से लागू करने से बचा जा सके।

पुतिन ने कहा कि कई देशों में फिर से प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं, उत्पादन को रोक दिया गया है साथ ही और भी बहुत कुछ किया गया है।

उन्होंने कहा कि रूस में स्थिति थोड़ी बेहतर है, क्योंकि सही समय पर प्रभावी रूप से सही कदम उठाए गए। उन्होंने कहा कि कोई भी नहीं चाहता है कि प्रतिबंधों को फिर से लागू किया जाए। इसके लिए टेस्टिंग की प्रक्रिया को और तेज करना होगा और मौजूदा जरूरतों को ध्यान में रखकर लोगों के साथ संवाद कर उन्हें जागरूक करना होगा।

उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। साथ ही खतरे वाले स्थानों पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है।

पुतिन ने कहा कि गर्मियों की छुट्टियों के बाद नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, क्योकि लोग बड़े समूहों में एकत्रित हुए और प्रतिबंधों को हटा लिया गया था। उन्होंने कहा कि अब शरद ऋतु में लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना होगा जब फ्लू और अन्य संक्रमण की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

उल्लेखनीय है कि रूस में 13 सितम्बर के बाद से संक्रमण के मामलों में तेजी दर्ज हुई है। मॉस्को जो कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है, वहां पर तेजी से रोज 1000 से अधिक संक्रमण के मामले दर्ज हो रहे हैं।

Share:

  • पीएम मोदी का ‘आत्‍मनिर्भर भारत’ अभियान महत्‍वपूर्ण पहल: आईएमएफ

    Fri Sep 25 , 2020
    – आर्थिक पैकेज ने भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था को दिया सहारा नई दिल्‍ली। अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ अपील को एक महत्‍वपूर्ण पहल करार दिया है। आईएमएफ ने ये बात गुरुवार को कही है। आईएमएफ संचार विभाग के निदेशक गेरी राइस ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कोविड-19 महामारी के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved