img-fluid

पुतिन और शी जिनपिंग बनेंगे शांतिदूत! इजरायल-ईरान जंग में मध्यस्थता का दिया ऑफर

June 17, 2025

नई दिल्ली. इजरायल (Israel) और ईरान (Iran) के बीच पांच दिनों से जंग (war) जारी है. दोनों देश एक-दूसरे के शहरों पर लगातार मिसाइलें बरसा रहे हैं. इससे मिडिल ईस्ट में व्यापक तनाव है. इस बीच रूस (Russia) और चीन (China) ने मौजूदा स्थिति को सुलझाने के लिए मध्यस्थता का प्रस्ताव दिया है.



इजरायल और ईरान की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर रूसी राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि बीते कुछ दिनों से राष्ट्रपति पुतिन ने कई वैश्विक नेताओं से फोन पर महत्वपूर्ण बातचीत की है. पुतिन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से लेकर ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की.

पेस्कोव ने कहा कि रूस जरूरत पड़ने पर मध्यस्थता करने के लिए भी तैयार है ताकि मौजूदा स्थिति को सुलझाया जा सके और मिडिल ईस्ट में शांति बहाली की कोशिश की जा सके.

उन्होंने कहा कि हमारे सभी विभाग मौजूदा स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं. हमने नेतन्याहू का बयान सुना और पढ़ा है. क्षेत्र में इस तरह की खतरनाक स्थिति पैदा करने वाली गतिविधियों की हम पुरजोर निंदा करते हैं.

वहीं, सिर्फ रूस ही नहीं चीन ने भी इजरायल और ईरान जंग में मध्यस्थता की इच्छा जताई है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने कहा कि चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने इस वीकेंड पर इजरायल के विदेश मंत्री से फोन पर बात की थी. उन्होंने इजरायल और ईरान दोनों से बातचीत के जरिए अपने मतभेदों को सुलझाने का अनुरोध किया था. मौजूदा ईरान-इजरायल संघर्ष को सुलझाने में चीन अपनी भूमिका निभाता रहेगा.

उन्होंने कहा कि चीन हमेशा से राजनीतिक और डिप्लोमैटिक माध्यमों के जरिए ईरान के परमाणु मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान की वकालत करता है. चीन संबंधित पक्षों के साथ कम्युनिकेशन और समन्वय जारी रखेगा और अपनी निर्णायक भूमिका निभाएगा. हम जरूरत पड़ने पर इस समाधान को सुलझाने में बड़ी भूमिका निभाने के लिए भी तैयार हैं.

Share:

  • कोरोना में उठ गया पिता का साया, गांव वालों ने करवाई मुस्लिम बेटी की शादी

    Tue Jun 17 , 2025
    अलवर. देश (India) में राजनीतिक पार्टियां (Political parties) कितना भी हिंदू मुसलमान (hindu muslim) करने का प्रयास करें. लेकिन लोगों के दिलों में आज भी एक दूसरे के प्रति प्यार मौजूद है. इसका जीता जागता उदाहरण जयपुर जिले के जोबनेर के समीप प्रतापपुर गांव में देखने को मिला. जहां एक मुस्लिम बेटी (Muslim daughter) की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved