img-fluid

अमेरिका यूक्रेन की मिनरल डील होते ही पुतिन ने बोला हमला, मचा हाहाकार

May 01, 2025

वाशिंगटन: अमेरिका और यूक्रेन ने 30 अप्रैल को एक महत्वपूर्ण खनिज समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत अमेरिका को यूक्रेन के दुर्लभ खनिजों, जैसे लिथियम और ग्रेफाइट, तक विशेष पहुंच मिलेगी. लेकिन इस डील के कुछ ही घंटों बाद, रूस ने यूक्रेन के ओडेसा शहर पर भीषण ड्रोन हमला कर दिया. इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई और 15 से अधिक घायल हुए. रूस का यह कदम डील के खिलाफ जवाब माना जा रहा है, जो चीन के दुर्लभ खनिजों पर वैश्विक दबदबे को चुनौती दे सकता है. यूक्रेन की आपात सेवा ने यह जानकारी दी.

यूक्रेन की वायु सेना ने बताया कि रूस ने बृहस्पतिवार रात को किए गए हमले में पांच यूक्रेनी क्षेत्रों में 170 विस्फोटक ड्रोन और हथियार का इस्तेमाल किया. वायु सेना ने बताया कि उनमें से 74 को रोक दिया गया और अन्य 68 संभवतः इलेक्ट्रॉनिक रूप से जाम होने के कारण बेकार हो गए. लेकिन हमले से भारी नुकसान हुआ है. मेयर इहोर तेरेखोव के अनुसार, यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव के मध्य में स्थित एक पेट्रोल पंप को निशाना बनाकर ड्रोन से हमला किया गया, जिससे उसमें आग लग गई.


ओडेसा के गवर्नर ओलेह किपर ने बताया कि रिहायशी इमारतें, एक सुपरमार्केट, स्कूल और कारें क्षतिग्रस्त हुईं. सोशल मीडिया ‘टेलीग्राम’ पर किपर की ओर से साझा किए गए वीडियो में हमले में बहुमंजिला इमारत को पहुंचा नुकसान, एक टूटी हुई दुकान और आग की लपटों पर काबू पाते दमकलकर्मी नजर आ रहे हैं.

अमेरिका और यूक्रेन ने बुधवार को एक ऐतिहासिक आर्थिक समझौते की घोषणा की जिससे यूक्रेन को अमेरिकी सैन्य एवं आर्थिक मदद के एवज में उसके खनिज संसाधनों तक अमेरिका की पहुंच सुनिश्चित हो सकेगी. कई हफ्तों तक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव के बाद दोनों देशों के बीच यह समझौता हुआ है, जहां रूस के आक्रमण को रोकने में मदद के लिए दी गई अरबों डॉलर की सैन्य और आर्थिक सहायता के बदले में अमेरिका ने क्षतिपूर्ति की मांग की है.

अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि ‘यह साझेदारी अमेरिका को यूक्रेन के साथ निवेश करने, यूक्रेन की विकास संपदा का उपयोग करने और अमेरिकी प्रतिभा, पूंजी तथा शासन मानकों को जुटाने की अनुमति देती है जो यूक्रेन के निवेश माहौल में सुधार करेंगे और यूक्रेन में आर्थिक सुधार को गति देंगे.’

Share:

  • वोटर स्लिप में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, अब बड़े अक्षरों में मिलेगी ये चीज; चुनाव आयोग ने किया फैसला

    Thu May 1 , 2025
    नई दिल्ली: आप भी अक्‍सर वोटिंग के दिन अपने घर के पास बूथ की जानकारी प्राप्‍त करने में कंफ्यूज हो जाते हैं या फिर बूथ के अंदर वोटिंग वाले कमरे के नंबर की जानकारी आपको नहीं मिल पाती. अब जब चुनाव से पहले आपके घर पर वोटर स्लिप आएगी तो वो पहले के मुकाबले कुछ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved