
मास्को। रूसी सेना (Russian army) ने कहा कि उसके पास खेरसॉन का नियंत्रण (control of kherson) था, और स्थानीय यूक्रेनी अधिकारियों ने पुष्टि की कि रूसी बलों (Russian forces) ने काला सागर बंदरगाह (black sea port) में स्थानीय सरकारी मुख्यालय पर कब्जा कर लिया है, जिससे यह एक सप्ताह पहले आक्रमण शुरू होने के बाद से कब्जे में आने वाला पहला बड़ा शहर बन गया. राजधानी कीव के बाहर भी टैंक और अन्य वाहन खड़े नजर आ रहे है. आजोव सागर, मारियुपोल (Azov Sea, Mariupol) पर एक और रणनीतिक बंदरगाह शहर के बाहरी इलाके में गुरुवार को जबरदस्त लड़ाई जारी रही. इस बीच ये सवाल भी उठ रहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की के साथ ऐसे कौन से लोग हैं जो इस हमले को अंजाम तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.

सर्गेई शोइगु
रूस के सेनाध्यक्ष और पुतिन के वफादार सर्गेई शोइगु रूसी राष्ट्रपति के फैसलों को सबसे ज्यादा प्रभावित करते हैं. वे लंबे समय से यूक्रेन की सेना को घटाने और पश्चिम की सैन्य ताकत से रूस की रक्षा की सिफारिश दोहराते रहे हैं. शोइगु को पुतिन का वफादार माना जाता है.

वैलेरी गिरासिमोफ
रूसी सेना के प्रमुख वैलेरी गिरासिमोफ को यूक्रेन पर हमला कर उसपर फतह हासिल करने के इरादे से किया था. ऐसा माना जा रहा है अब उन्हें दरकिनार कर दिया गया है क्योंकि यूक्रेन का अभियान अपेक्षा के अनुसार नहीं चल रहा और दूसरे सेना का मनोबल भी गिर रहा है.
निकोलाई पातरुशेव
निकोलाई पातरुशेव पुतिन के उन तीन सहयोगियों में से एक हैं जो 1970 के दशक में सेंट पीटर्सबर्ग के दिनों से उनके वफादार रहे हैं. राष्ट्रपति पुतिन पर जितना प्रभाव पातरुशेव का है उतना किसी और का नहीं है. ये दोनों न केवल केजीबी में एक साथ थे बल्कि उन्होंने केजीबी के बाद बनी एफएसबी में भी वर्षों तक प्रमुख की भूमिका निभाई है.
अलेक्जेंडर बोर्तनिकोफ
फेडरल सिक्योरिटी सर्विस के निदेशक अलेक्जेंडर बोर्तनिकोफ पुतिन के विश्वासपात्र माने जाते हैं. बोर्तनिकोफ केजीबी के ज़माने से पुतिन को जानते हैं. पातरुशेव ने जब 2008 में एफएसबी (केजीबी की उत्तराधिकारी संस्था) छोड़ा तब से इस खुफिया संस्था की कमान बोर्तनिकोफ संभाल रहे हैं.

सर्गेई नारिश्किन
फॉरेन इंटेलिजेंस सर्विस के निदेशक सर्गेई नारिश्किन 1990 के दशक से पुतिन के साथ हैं. 2004 में वे पुतिन के ऑफिस में शामिल हुए और फिर संसद के स्पीकर बने. लेकिन वो रूस की रशियन हिस्टोरिकल सोसाइटी के भी प्रमुख हैं.
सर्गेई लावरोव
रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई लावरोव रूस के सबसे वरिष्ठ नौकरशाह हैं. एक चालाक राजनयिक के तौर पर पहचाने जाने वाले लावरोव ही दुनिया के सामने रूस का पक्ष रखते हैं.
वैलेन्तीना मातवियेंको
वैलेन्तीना मातवियेंको पुतिन के नजदीकी सलाहकारों में अकेली महिला हैं. मातवियेंको भी सेंट पीटर्सबर्ग के समय से पुतिन के साथ हैं. साल 2014 में उन्होंने क्रीमिया के रूस में विलय में भी पुतिन की मदद की थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved