कीव। रूस (Russia) द्वारा यूक्रेन (Ukraine) के शहरों में ताजा किए गए हवाई हमलों में तहस नहस हो गया है । कीव में बिजली संयंत्र (power plant) पर हुए मिसाइल हमले में कई लोगों की मौत हो गई। रूसी मिसाइल (Russian missile) के हमलों से कीव सहित कई शहरों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
आपको बता दें कि रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine) के बीच करीब आठ माह से जंग चल रही है। इस युद्ध में जहां युक्रेन बर्बाद हो रहा तो वहीं रूस (Russia) के भी अरूबो डालर खाक हो गए है। दोनों तरफ की सेनाएं आमने सामने होकर मोर्चा संभाले हुए है।
गौतरलब है कि क्रीमिया पुल पर हमले के बाद रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर मिसाइल और सुसाइड ड्रोन हमले तेज किए हैं। ऐसे में बहुत सारे मासूम लोगों की जान भी चली गई है। रूस ने राष्ट्रपति जेलेंस्की के दफ्तर को भी निशाना बनाया था। रूस लगातार ज्यादा आक्रामक रुख अपना रहा है। वहीं यूक्रेन भी घुटने टेकने को तैयार नहीं है, पश्चिमी देश उसे रक्षा उपकरण उपलब्ध करवा रहे हैं। ऐसे में आशंका है कि यूक्रेन में स्थिति बिगड़ सकती है।
इस बीच, अमेरिका ने कहा है कि रूस द्वारा यूक्रेन पर ईरान के आत्मघाती कामिकाजे ड्रोन के इस्तेमाल के पर्याप्त साक्ष्य हैं। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने प्रेसवार्ता कर यह दावा किया है। वहीं, यूक्रेन भी ने भी कहा है कि हमले में कामिकाजे ड्रोन बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। ये लक्ष्य पर निशाना लगाते हैं और उसके बाद नष्ट हो जाते हैं। रूस ने ईरानी ड्रोन के इस्तेमाल से इनकार किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved