img-fluid

पुतिन ने की ट्रम्प की जमकर तारीफ, बोले- बहुत बहादुर हैं…. युक्रेन युद्ध खत्म कराना चाहते हैं….

June 28, 2025

मास्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) की जोरदार तारीफ की है। पुतिन ने ट्रंप को साहसी व्यक्ति बताते हुए कहा कि वह बहुत बहादुर हैं वह दो बार हत्या के प्रयासों से भी बच गए हैं। इसके साथ ही पुतिन ने इस बात पर भी विश्वास जताया कि ट्रंप वास्तव में ईमानदारी के साथ यूक्रेन युद्ध (Ukraine war) को खत्म करवाना चाहते हैं।


मीडिया से बात करते हुए पुतिन ने ट्रंप की तारीफ की। उन्होंने कहा, “मैं डोनाल्ड ट्रंप का बहुत सम्मान करता हूं। उन्होंने बहुत लंबा रास्ता तय किया है.. वे दो हत्या के प्रयासों से बच गए हैं.. यह निश्चित है कि वह बहुत ही बहादुर व्यक्ति हैं। वह अमेरिका में जो कर रहे हैं.. या फिर अमेरिका से बाहर की बात आए तो उन्होंने मिडिल-ईस्ट में जो किया या यूक्रेन संकट की बात करें तो हम उनके प्रयासों को बहुत महत्व देते हैं।”

पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप की उस बात को भी दोहराया कि यूक्रेन में युद्ध को हल करना शुरू में उम्मीद से काफी कठिन था। उन्होंने कहा, “यह सच है और इसकी उम्मीद है.. जब हम किसी चीज को बाहर से देखते हैं तो वह अलग दिखती है वहीं हम जब उसके अंदर से उसे देखते हैं तो वह और भी ज्यादा अलग दिखती है… वास्तविक तौर पर हम देखें तो जीवन हमेशा कठिन ही होता है।”

ट्रंप के साथ बैठक के मुद्दे पर भी पुतिन ने बात की। उन्होंने कहा कि हम दोनों के बीच में भविष्य में होने वाली बैठक के लिए मैं तैयार हूं। उन्होंने कई बार इस तरह की संभावना का सुझाव भी दिया था। पुतिन ने कहा, “डोनाल्ड ट्रंप की बदौलत अमेरिका और रूस के संबंध आगे बढ़ रहे हैं.. हम दोनों के बीच की संभावित बैठक दोनों देशों की साझेदारी को एक नए स्तर की और ले जा सकती है।”

आपको बता दें रूस के राष्ट्रपति पुतिन की डोनाल्ड ट्रंप को लेकर दी गई यह प्रतिक्रिया इसलिए और भी ज्यादा खास हो जाती है क्योंकि पिछले कुछ समय से सुधरते संबंधों में खटास आनी शुरू हो गई थी। ईरान के ऊपर अमेरिकी हमले को देखते हुए पुतिन ने इसकी निंदा की थी। वहीं हाल में हेग में नाटो शिखर सम्मेलन में ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति को गुमराह बताया था। यहीं वह मंच था जहां पर ट्रंप ने स्वीकार किया था कि यूक्रेन संकट को सुलझाना उनके शुरुआती अनुमान से कहीं अधिक कठिन साबित हुआ है।

Share:

  • चेहरे पर अतरंगी हावभाव... फिर सुर्खियों में इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी.. यूजर्स कर रहे ट्रोल

    Sat Jun 28 , 2025
    रोम। नीदरलैंड (Netherlands) में संपन्न नाटो शिखर सम्मेलन (NATO summit) में दुनिया भर के नेताओं ने कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की। मगर, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Italy’s Prime Minister Giorgia Meloni) अपनी नीतियों के लिए नहीं, बल्कि चेहरे के अतरंगी हावभाव (Strange facial Expressions) को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved