
नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच जंग जारी है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) कई मौकों पर कह चुके हैं कि वो इस जंग का खात्मा चाहते हैं। ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान से लेकर राष्ट्रपति पद की शपथ लेने तक इस मुद्दे पर बयान दिया है। ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि वो जल्द ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात करेंगे। इस बीच खबर है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत करने के लिए तैयार हो गए हैं।
इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि जेलेंस्की तैयार हैं, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन के साथ “समझौता करना चाहिए।” उन्होंने पुतिन को यूक्रेन में ‘बेवकूफी भरी जंग’ खत्म करने या फिर ऊंचे शुल्क और प्रतिबंधों का सामना करने की चेतावनी भी दी थी।
बृहस्पतिवार को ‘ओवल ऑफिस’ में पत्रकारों से बात करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि मुझे लगता है कि उन्हें (पुतिन को) समझौता करना चाहिए। उन्होंने कहा था, “रूस को एक समझौता करना चाहिए। हो सकता है कि वो समझौता करना चाहते हों। मुझे लगता है, मैंने जो सुना है, उसके अनुसार पुतिन मुझसे मिलना चाहेंगे और हम जल्द से जल्द मिलेंगे। मैं तुरंत मिलूंगा। युद्ध के मैदान में सैनिक मारे जा रहे हैं।”
एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन समझौता करने के लिए तैयार है। ट्रंप ने कहा, “वह (वोलोदिमिर जेलेंस्की) समझौता करने के लिए तैयार हैं। वह रुकना चाहते हैं। वह ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने बहुत सारे सैनिक खो दिए हैं। रूस के साथ भी ऐसा हुआ है। रूस ने ज्यादा सैनिक खोए, उसने 8,00,000 सैनिक खो दिए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ही युद्ध विराम समझौता नहीं हुआ, तो उनके पास “रूस द्वारा अमेरिका और अन्य भागीदार देशों को बेची जाने वाली किसी भी वस्तु पर शुल्क, कर और प्रतिबंध लगाने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं होगा।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved