img-fluid

पुतिन की ‘सीक्रेट बेटी’ ने पोस्ट कर कहा-‘मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी’

August 05, 2025

मास्‍को। रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की कथित गुप्त बेटी एलिजावेता क्रिवोनोगिख (Elizaveta krivonogikh) फिर सुर्खियों हैं। उन्हें लुइजा रोजोवा के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने हाल ही में अपने निजी टेलीग्राम चैनल पर भावनात्मक और रहस्यमयी मैसेज शेयर किए। इनमें रोजोवा ने अपने पिता की ओर इशारा करते हुए एक ऐसे व्यक्ति की निंदा की है, जिसने उसका जीवन बर्बाद कर दिया। 22 साल की रोजोवा ने लिखा, ‘वह व्यक्ति जिसने लाखों जिंदगियां छीनीं और मेरी जिंदगी को नष्ट कर दिया।’

एलिजावेता क्रिवोनोगिख ने कहा कि अब वह खुलकर अपनी पहचान दुनिया के सामने ला सकती हैं, जो उन्हें याद दिलाता है कि वह कौन हैं और किसने उनकी जिंदगी पर असर डाला। पहले वह इंस्टाग्राम पर अपना चेहरा छिपाती थीं, लेकिन अब उन्होंने पूरी तस्वीरें साझा करना शुरू कर दिया है। उनकी मां स्वेतलाना क्रिवोनोगिख कभी साफ-सफाई का काम करती थीं। उनके साथ पुतिन के कथित संबंधों की खबर 2020 में प्रोजेक्ट नामक जांच से उजागर हुई। स्वेतलाना की संपत्ति भी तेजी बढ़ती गई, जिससे पुतिन से धन मिलने की अटकलों को हवा मिली।



एलिजावेता क्रिवोनोगिख क्या करती हैं?
एलिजावेता अब पेरिस में रहती हैं। उन्होंने जून 2024 में ICART स्कूल ऑफ कल्चरल एंड आर्ट मैनेजमेंट से ग्रेजुएशन किया है। रूस छोड़ने पर उन्होंने लिखा कि वह अपने प्रिय सेंट पीटर्सबर्ग में और चक्कर नहीं लगा सकतीं और न ही अपने पसंदीदा स्थानों पर जा सकती हैं। अब वह पेरिस स्थित आर्ट एल गैलरी और एस्पेस अल्बाट्रोस में काम करती हैं, जो युद्ध-विरोधी प्रदर्शनियों के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अपनी छवि बदली है और अब वह यूक्रेन युद्ध के खिलाफ बोलती हैं। साथ ही अपनी पहले की शानदार जीवनशैली से दूरी बना ली है। वह अब एलिजावेता रुडनोवा के नाम से जानी जाती हैं, जो पुतिन के दिवंगत सहयोगी ओलेग रुडनोव के नाम से मिलता-जुलता है।

Share:

  • ऑपरेशन सिंंदूर के बाद NDA संसदीय दल की पहली बैठक में सांसदों ने पीएम मोदी को सम्मानित किया

    Tue Aug 5 , 2025
    नई दिल्ली. भाजपा (BJP) नीत राजग संसदीय दल (NDA Parliamentary Party Meeting) की बैठक संसद भवन में शुरू हो गई है. इस बैठक का आयोजन संसद भवन के ऑडिटोरियम में हो रहा है. पीएम मोदी (PM Modi) जब इस बैठक में शामिल होने पहुंचे तो एनडीए सांसदों (NDA MPs) ने ‘हर हर महादेव’ और ‘भारत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved