
पेरिस। विश्व चैंपियन पी वी सिंधू आज से शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में कमजोरियों को दूर करके अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने की कोशिश करेंगी। सिंधू पिछले सप्ताह डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार गईं थी।
ओलंपिक की दो बार की पदक विजेता 26 वर्षीय सिंधू अपने अभियान की शुरुआत डेनमार्क की जूली डावॉल जैकबसन के खिलाफ करेंगी। साइना नेहवाल पहले दौर में जापान की सकाया तकाहाशी से भिड़ेगी। समीर वर्मा पहले दौर में इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से, श्रीकांत जापान के केंतो मोमोता से, लक्ष्य सेन हमवतन बी साई प्रणीत से और प्रणय चीनी ताइपे के चो टियन चेन से खेलेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved