img-fluid

‘cinema lovers day’ पर 99 रुपये में फिल्म दिखाएगा PVR व Inox

February 23, 2024
मुंबई (Mumbai) सिनेमा प्रेमियों के लिए एक बहुत अच्छा मौका आया है। अक्सर पीवीआर (PVR) आईनॉक्स (inox) जैसे बड़े आलीशान थिएटरों में फिल्में देखना आम दर्शकों के लिए मुश्किल बात होती है। क्योंकि इन बड़े थिएटर में फिल्मों के टिकट महंगे हैं। अब फैंस के लिए पीवीआर आईनॉक्स में सस्ते में फिल्में देखने का मौका है। महज 99 रुपये में आप पीवीआर, आईनॉक्स जैसे बड़े थिएटर्स में फिल्में देख सकते हैं। पीवीआर ने 23 फरवरी 2024 को ‘सिनेमा लवर्स डे’ के रूप में मनाने का एलान किया है।


‘इस हफ्ते तीन फिल्में ‘आर्टिकल 370’, ‘क्रैक’ और ‘ऑल इंडिया रैंक’ रिलीज हो रही हैं। इसके अलावा हाल ही में रिलीज हुई फिल्में ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ और ‘फाइटर’ को पीवीआर, आईनॉक्स पर सिर्फ 99 रुपये में देखा जा सकता है। शुक्रवार 23 फरवरी को ‘सिनेमा लवर्स डे’ के मौके पर ये फिल्में पीवीआर, आईनॉक्स पर 99 रुपये में उपलब्ध होंगी।पीवीआर, आईनॉक्स में टिकटों की कीमतें 200 रुपये से ऊपर हैं। ‘सिनेमा लवर्स डे’ के मौके पर उन्हीं टिकटों की कीमतें घटकर सिर्फ 99 रुपये रखी गई हैं। इसके अलावा 199 रुपये में रिक्लाइनर में बैठकर फिल्म देख सकते हैं। यह ऑफर केवल 23 फरवरी तक के लिए सीमित है और यह ऑफर भारत में पीवीआर, आईनॉक्स जैसे सिनेमाघरों में लागू है।

Share:

  • शुक्रवार का राशिफल

    Fri Feb 23 , 2024
    युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2080, राष्ट्रीय शक संवत-1945 सूर्योदय 06.39, सूर्यास्त 06.07, ऋतु – शरद माघ शुक्ल पक्ष चतुर्दशी, शुक्रवार, 23 फरवरी 2024 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :– आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved