
नई दिल्ली । हरियाणा(Haryana) के पंचकूला सेक्टर-27 में सोमवार की रात कार में जहर खाकर(by consuming poison) जान देने वाले मित्तल परिवार के सात सदस्यों का आज शाम मनीमाजरा श्मशान घाट(Manimajra Cremation Ground) में अंतिम संस्कार (Funeral)कर दिया गया। जहर खाकर मरने वालों में 42 साल के प्रवीण मित्तल, उनकी पत्नी रीना, मां विमला (71), पिता देशराज (72), जुड़वां बेटियां हिमशिखा व डलिशा (11) और बेटा हार्दिक (14) शामिल थे। प्रवीण मित्तल के ससुर राकेश गुप्ता का कहना है कि करोड़ों का कर्ज होने के चलते प्रवीण परेशान थे। उन पर फाइनेंसरों का दबाव भी था। उन्हें धमकियां मिल रही थी, इसलिए प्रवीण और उसके परिवार ने आत्महत्या कर ली।
आपको बता दें कि मंगलवार को सैक्टर-6 सिविल अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम किया गया। अंतिम संस्कार को लेकर प्रवीण और रीना के परिजनों के बीच विवाद हो गया। रीना के पिता अपनी बेटी का दाह संस्कार खुद करना चाहते थे। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद समझौता हुआ और सभी शवों का अंतिम संस्कार शाम 4 बजे मनीमाजरा के श्मशानघाट में एक साथ किया गया।
जांच के लिए 5 टीमें बनाई
प्रवीण मित्तल का अच्छा-खासा व्यवसाय था, जो भारी कर्ज के चलते डूब गया। प्रवीण पर करोड़ों रुपए का कर्ज था और संपत्ति जब्त हो गई थी। इसके बाद वे देहरादून शिफ्ट हो गए थे। वहां टूर एंड ट्रैवल का बिजनैस किया लेकिन वह भी सफल नहीं रहा। इसके बाद दोबारा पंचकूला आए और गांव सकेतड़ी गांव में किराए पर रहने लगे थे। बताया जा रहा है परिवार हरियाणा के हिसार के बरवाला का रहने वाला था। पुलिस ने मामले की जांच के लिए 5 टीमें बनाई हैं, जिनमें से एक देहरादून भेजी गई है। सभी की नजरें अब पुलिस जांच की रिपोर्ट पर टिकी हैं।
भतीजा बोला- ऐसा कदम नहीं उठा सकते चाचा
प्रवीण के भतीजे अंकित मित्तल ने कहा कि साल 2007 में चाचा के ऊपर बैंक का कर्ज था, उन्होंने इस तरह का फैसला नहीं लिया। अब तो कर्ज के चलते सुसाइड का सवाल ही नहीं पैदा होता। 30 अप्रैल को उसके चाचा पूरे परिवार के साथ भाई की शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली आए थे। पूरा परिवार काफी खुश था। चाचा ने डांस भी किया। 10 दिन पहले भी चाचा से बात हुई थी। उनको देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा था, वह इतना बड़ा कदम उठा सकते हैं। पंचकूला पुलिस के डीसीपी अमित दहिया का कहना है कि दो सुसाइड नोट मिले हैं। एक कार के डैशबोर्ड पर और दूसरा बैग के अंदर मिला है। इनकी हैंडराइटिंग फॉरेंसिक टीम जांच रही है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह सुसाइड नोट किसने लिखा। नोट में प्रवीण मित्तल की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात मिली है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved