img-fluid

4-5 साल से ISI के संपर्क में था कासिम का बड़ा भाई, पाकिस्तान को देता था सेना से जुड़ी जानकारी

June 01, 2025

 

नई दिल्ली । पाकिस्तान (Pakistan)के लिए जासूसी के आरोप(Espionage allegations) में गिरफ्तार(arrested) किए गए कासिम के बाद अब उसके बड़े भाई हासीन भी पुलिस की गिरफ्त(Police arrest) में है। उसे राजस्थान के डीग के पीएस नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया है। उसे लेकर कई जानकारी सामने आई है। दिल्ली पुलिस ने हासीन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हसीन लगभग 15 साल पहले पाकिस्तान गया था क्योंकि उसके रिश्तेदार वहां रहते हैं। इतना ही नहीं, वह पिछले करीब 4-5 सालों से आईएसआई अधिकारियों के संपर्क में था।

[r]

उससे पूछताछ में पता चला है कि उसने संवेदनशील सैन्य प्रतिष्ठानों की तस्वीरें पीआईओ को भेजी थीं और इसके बदले में पैसे लिए थे। उसने पाकिस्तान में व्हाट्सएप को ऐक्टिव करने के लिए ओटीपी भी दिया था। उसके आईएसआई संचालकों ने उसके छोटे भाई कासिम के लिए पाकिस्तान का वीजा दिलाने में भी उसकी मदद की। देश भर में जासूसी के उसके नेटवर्क के बारे में गहन जांच के लिए पीसी रिमांड प्राप्त करने के लिए उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है।


भाई के हाथों भेजा था सिम

अधिकारी ने बताया कि अगस्त 2024 में हसीन ने अपने नाम से पंजीकृत एक सिम कार्ड अपने भाई कासिम के ज़रिए पाकिस्तान भेजा था और बाद में पता चला कि उस सिम कार्ड का इस्तेमाल एक पाकिस्तानी खुफिया ‘एजेंट’ कर रहा था। पुलिस ने बताया कि हसीन ने न सिर्फ सिम कार्ड पहुंचाने में मदद की, बल्कि पाकिस्तान में व्हाट्सएप खातों को सक्रिय करने में सहायता करने के लिए ओटीपी भी प्रदान किया।

यह भी आरोप लगाया गया है कि हसीन ने पाकिस्तान को संवेदनशील भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों की तस्वीरें भेजीं और बदले में रुपये प्राप्त किए। पुलिस के दावे के अनुसार, जांच में खुलासा हुआ है कि हसीन ने आईएसआई के गुर्गों की सहायता से अपने भाई कासिम समेत अपनी बहन और बहनोई को अगस्त 2024 की यात्रा के लिए पाकिस्तानी वीजा हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि उसे अदालत में पेश किया गया और पूछताछ के लिए पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। सूत्र ने बताया कि कासिम से पूछताछ के दौरान हसीन का नाम सामने आया था। कासिम ने खुलासा किया कि जब वह पाकिस्तान गया तो वहां के आकाओं ने उसे बताया था कि उसका भाई पहले से ही उनके लिए काम कर रहा है और उसे भी उनके लिए काम करना होगा। इस खुलासे के बाद जांचकर्ताओं ने हसीन को लेकर भी जांच की।

Share:

  • हम पाकिस्तान को हरा रहे थे… प्रशांत किशोर ने सीजफायर पर उठाए सवाल

    Sun Jun 1 , 2025
    पटना: चुनावी रणनीतिकार से नेता बने और जन सुराज पार्टी (Jan Suraaj Party) के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने पाकिस्तान (Pakistan) के साथ सीजफायर (ceasefire) पर सहमति जताने के केंद्र सरकार (Central Government) के फैसले पर सवाल उठाते हुए पूछा कि अगर इस्लामाबाद पीछे हट रहा था तो सरकार ने इसे क्यों स्वीकार किया. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved