img-fluid

अफगानिस्तान से दोस्‍ती का हाथ बढ़ा रहा कतर, जानिए क्‍या है पूरा मामला

May 14, 2023

काबुल (Kabul) । अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान के शासन (Taliban regime) के बाद अब तालिबान से कतर नजदीकियां दोस्‍ती का बढ़ा रहा है। हाल ही में अब कतर के प्रधानमंत्री (PM) और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी (Sheikh Mohammed bin Abdulrahman Al Thani) अफगानिस्तान के कंधार पहुंचे हैं।

बता दें कि साल 2020 में अफगानिस्तान से अमेरिका के जाने की प्रक्रिया में कतर ही मध्यस्थ की भूमिका में था। अब कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी एक शीर्ष प्रतिनिधिमंडल के साथ अफगानिस्तान गए हैं। उनके साथ कतर के खुफिया विभाग के प्रमुख अब्दुल्ला अल-खुलैफी भी अफगानिस्तान पहुंचे हैं। वहां कंधार में अफगानिस्तान के प्रधानमंत्री मोहम्मद हसन अखुंद व अन्य तालिबानी नेताओं से उनकी मुलाकात हुई है। इस दौरान दोनों देशों ने संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया।


तालिबान के प्रवक्ता जैबुल्लाह मुजाहिद ने ‘दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की मुलाकात में संबंधों को मजबूत करने और दोनों देशों के बीच विश्वास को बढ़ाने पर चर्चा की बात कही। साथ ही उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक क्षेत्रों में भी अफगानिस्तान और कतर के बीच सहयोग बढ़ाने की बात कही।

अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता संभालने के बाद पहली बार किसी प्रधानमंत्री स्तर के विदेशी नेता ने अफगानिस्तान की यात्रा की है। इसीलिए इस यात्रा के गंभीर मायने निकाले जा रहे हैं। कतर ने भी इस यात्रा को लेकर सकारात्मक रुख अख्तियार किया है।

Share:

  • नेपाल में चीन की कंपनी ने किया दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण

    Sun May 14 , 2023
    काठमांडू (kathmandu) । नेपाल (Nepal) में भैरहवा स्थित गौतम बुद्ध इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Gautam Buddha International Airport) और पोखरा स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Pokhara International Airport) के निर्माण पर अत्यधिक खर्च होने के बावजूद अभी तक यहां से विमान सेवा का संचालन ठीक ढंग से शुरू नहीं हो सका है। इन दोनों एयरपोर्टों का निर्माण चीन की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved