img-fluid

Qatar Open: बेसिलशविली से हारकर बाहर हुए Roger Federer

March 12, 2021

दोहा। स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर (Roger Federer) कतर ओपन (Qatar Open) से बाहर हो गए हैं। फेडरर (Federer) को गुरुवार को कतर ओपन के क्वार्टर फाइनल में जॉर्जिया के निकोलोज बेसिलशविली (Nixkoloz Basilashvili) ने शिकस्त दी, जिन्होंने पिछले साल दो दाहिने घुटने की सर्जरी के बाद वापसी की है।


बेसिलशविली ने फेडरर को एक घंटे और 50 मिनट तक चले मुकाबले में 3-6, 6-1, 7-5 से शिकस्त दी। बेसिलशविली ने निर्णायक मैच में 4-5 पर मैच प्वाइंट सहित सात 10 ब्रेक प्वाइंट बचाए। फेडरर अपने सातवें दोहा सेमीफाइनल में पहुंचने का प्रयास कर रहे थे।

दूसरे वरीय फेडरर 2020 ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद से अपना पहला टूर्नामेंट खेल रहे थे। इससे पहले, फेडरर ने अंतिम 16 में ग्रेट ब्रिटेन के डैनियल इवांस को हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई थी। फेडरर ने इवांस को 7-6 (8), 3-6, 7-5 से हराया था।

Share:

  • West Indies Test cricket team के नए कप्तान नियुक्त हुए Craig Brathwaite

    Fri Mar 12 , 2021
    एंटीगुआ। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने क्रेग ब्रैथवेट (Craig Brathwaite) को वेस्टइंडीज टेस्ट क्रिकेट टीम (West Indies Test cricket team) का नया कप्तान (new captain) नियुक्त किया है। ब्रैथवेट जेसन होल्डर की जगह लेंगे। बता दें कि पहले ब्रैथवेट टीम के उप कप्तान थे और हाल ही में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में कप्तानी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved