दोहा। कतर ने भारतीय फुटबॉल टीम (Qatar Indian Football Team) की 10 दिन की क्वारंटाइन अवधि को माफ कर दिया है। भारतीय टीम फीफा विश्व कप-2022 क्वालीफायर और एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर में खेलने के लिए बुधवार को दोहा पहुंची है।
कतर फुटबाल महासंघ ने एक बयान में कहा, “भारतीय खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ, दोहा में आयोजित आरटी-पीसीआर परीक्षणों के परिणाम प्राप्त होने तक अनिवार्य आईसोलेशन में रहेंगे। इसके बाद टीम को 3 जून से शुरू होने वाले तीन मैचों की तैयारी के तहत अपने तैयारी शिविर को शुरू करने की अनुमति दी जाएगी।”
दास ने कहा, “एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कतर एफए के अध्यक्ष के साथ विस्तृत बातचीत की, जिन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ हमारी चिंता जताई, जिसके बाद 10-दिवसीय क्वारंटीन अवधि को माफ कर दिया गया। हम इसके लिए कतर एफए के आभारी हैं।”
भारत के इस समय ग्रुप-ई में तीन मैचों से तीन अंक हैं। भारत विश्व कप क्वालीफायर से बाहर है लेकिन वह एशियाई कप के लिए क्वालीफाई कर सकता है। भारत 3 जून को एशियाई चैंपियन कतर, 7 जून को बांग्लादेश और 15 जून को अफगानिस्तान से खेलेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved