
नई दिल्ली। सितंबर की शुरुआत में हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS Summit) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शामिल हुए थे. अब कुछ दिनों बाद ही भारत(India) चार देशों- अमेरिका (US), जापान (Japan), ऑस्ट्रेलिया (Australia) के समूह क्वाड (Quad) की व्यक्तिगत बैठक में शामिल होने जा रहा है. अफगानिस्तान (Afghanistan) में तेजी से बदल रहे हालात और नए घटनाक्रमों के बीच इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. इसके अलावा क्वाड मीटिंग (Quad Meeting) को BRICS के भविष्य से भी जोड़कर देखा जा रहा है.
हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव को रोकने के इरादे से तैयार हुए क्वाड के सामने चर्चा के लिए कई मुद्दे हैं. अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान छोड़ने और क्षेत्र में बीजिंग की गतिविधियों और काबुल में रूस की दिलचस्पी ने, 24 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की अगुवाई में होने वाली क्वाड बैठक को नया मकसद दे दिया है. खास बात यह है कि भारत BRICS (ब्राजील, रूस, इंडिया, चीन, दक्षिण अफ्रीका) और क्वाड दोनों समूहों का सदस्य है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved