img-fluid

ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल… कांग्रेस में खुलकर सामने आए मतभेद, BJP ने लपका मुद्दा

May 31, 2025

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव (India-Pakistan Tension) और उसके राजनीतिक असर के बीच कांग्रेस (Congress) के भीतर मतभेद खुलकर सामने आ रहे हैं। वहीं भाजपा (BJP) इस मौके पर कांग्रेस (Congress) की राष्ट्रवाद पर कथित कमजोरी को मुद्दा बना रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां पाकिस्तान पर कार्रवाई की सफलता को अपने भाषणों में प्रमुखता से उभार रहे हैं, वहीं भाजपा प्रवक्ता और नेता कांग्रेस पर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं। भाजपा ने कांग्रेस नेताओं के विदेशी दौरों और उनके बयानों का हवाला देते हुए कांग्रेस की नीयत पर शक जताया है।


27 मई को गांधीनगर की एक सभा में पीएम मोदी ने कहा कि, “हर चीज कैमरे पर रिकॉर्ड की गई, ताकि अपने घर में कोई सबूत न मांगे।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि 1947-48 में सरदार पटेल को खुला हाथ मिला होता तो आज POK भारत का हिस्सा होता।

राहुल गांधी ने उठाए सवाल, भाजपा का तीखा हमला
राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के एक बयान पर सवाल उठाया, जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान को पहले से जानकारी थी। राहुल ने पूछा कि क्या इससे भारतीय वायुसेना को नुकसान हुआ? कांग्रेस प्रवक्ताओं ने इसे मुद्दा बनाते हुए जयशंकर को मुखबिर तक कह दिया। विदेश मंत्रालय ने सफाई दी कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर पाकिस्तान को ऑक्सीजन देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हाफिज सईद ने एक बार राहुल गांधी की तारीफ की थी और अब वजह साफ है।

थरूर पर कांग्रेस में नाराजगी, भाजपा ने कसा तंज
कांग्रेस सांसद शशि थरूर की विदेशों में भारत सरकार के रुख के समर्थन में दिए गए बयानों ने कांग्रेस के भीतर बेचैनी बढ़ा दी है। पार्टी प्रवक्ताओं ने तो यहां तक कह दिया कि थरूर भाजपा के “सुपर स्पोक्सपर्सन” बन गए हैं। केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने पूछा: “क्या कांग्रेस चाहती है कि भारतीय सांसद विदेश जाकर अपने ही प्रधानमंत्री के खिलाफ बोलें?”

Share:

  • प्रधानमंत्री मोदी आज MP दौरे पर, भोपाल में सिंदूरी कलर की साड़ी में स्वागत के लिए तैयार 15 हजार महिलाएं

    Sat May 31 , 2025
    भोपाल. प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज भोपाल (Bhopal) का दौरा करेंगे. वह लोकमाता देवी अहिल्याबाई (Lokmata Devi Ahilyabai) महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में शामिल होंगे. यह आयोजन राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान (Jamboree Ground) में हो रहा है. पीएम मोदी सुबह 10:45 पर भोपाल पहुंचेंगे, फिर स्ट्रेट हैंगर से हेलिकॉप्टर में बैठकर 11 बजे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved