img-fluid

अभिनेत्री शोषण मामले में अदालत के फैसले पर उठे सवाल? श्वेता मेनन बोलीं- पीड़िता के साथ हैं हम

December 13, 2025

डेस्क। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री (Malayalam Film Industry) से जुड़े बहुचर्चित अभिनेत्री हमले के मामले में पल्सर सुनी समेत दोषियों को सजा सुनाए जाने के बाद अब सिनेमा जगत के अंदर प्रतिक्रियाओं का दौर तेज हो गया है। इसी कड़ी में कलाकारों के संगठन ‘अम्मा’ (Amma Organization) की अध्यक्ष और जानी-मानी अभिनेत्री श्वेता मेनन (Shweta Menon) ने खुलकर अपनी बात रखी है। उन्होंने साफ कहा कि ‘अम्मा’ संगठन इस पूरे मामले में पीड़िता के साथ मजबूती से खड़ा है और न्याय की प्रक्रिया को लेकर संगठन की स्थिति बिल्कुल साफ है।

श्वेता मेनन ने कहा कि अदालत के फैसले का सभी को इंतजार था, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर उन्हें लगता है कि दोषियों को मिली सजा पर्याप्त नहीं है। उनके मुताबिक, इस फैसले के खिलाफ अपील की जानी चाहिए ताकि पीड़िता को पूरा न्याय मिल सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अभिनेता दिलीप को दोबारा ‘अम्मा’ में शामिल करने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। श्वेता ने दो टूक कहा कि दिलीप फिलहाल संगठन के सदस्य नहीं हैं और भविष्य में उनकी वापसी को लेकर वह खुद भी कुछ नहीं कह सकतीं।


संगठन की प्रतिक्रिया में देरी को लेकर उठे सवालों पर भी श्वेता मेनन ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कुछ कलाकारों द्वारा दी गई टिप्पणियां उनकी निजी राय हो सकती हैं, लेकिन संगठन के भीतर क्या चल रहा है, यह वही लोग बेहतर जानते हैं जो लंबे समय से उससे जुड़े हैं। उनके बयान से यह साफ हो गया कि ‘अम्मा’ इस मामले में कोई भ्रम की स्थिति नहीं रखना चाहती।

इसी बीच डबिंग आर्टिस्ट और अभिनेत्री भाग्यलक्ष्मी भी चर्चा में आ गईं। उन्होंने अपने नाम और तस्वीर का इस्तेमाल कर फैलाई गई कथित फर्जी खबरों के खिलाफ पुलिस महानिदेशक से शिकायत की है। भाग्यलक्ष्मी का कहना है कि सोशल मीडिया पर यह झूठा दावा किया गया कि उन्होंने अभिनेता दिलीप की फिल्मों को असफल कराने की बात कही है, जबकि उन्होंने ऐसा कभी नहीं कहा। उन्होंने इसे उनकी सामाजिक छवि खराब करने और उन्हें निशाना बनाने की साजिश बताया।

भाग्यलक्ष्मी ने यह भी साफ किया कि सिनेमा किसी एक व्यक्ति की संपत्ति नहीं होती, बल्कि सैकड़ों लोगों की मेहनत से बनती है। ऐसे में किसी फिल्म के फ्लॉप होने की कामना करना उनके स्वभाव और सोच दोनों के खिलाफ है। उन्होंने वीडियो जारी कर भी इस फर्जी खबर का खंडन किया और कहा कि अगर उन्हें कुछ कहना होता तो वह खुलकर और सीधे तौर पर कहतीं।

Share:

  • पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम का ढाका कॉन्सर्ट रद्द, पाक सेना के सरेंडर से कनेक्शन

    Sat Dec 13 , 2025
    ढाका । पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम (Atif Aslam) का 13 दिसंबर को ढाका में होने वाला कॉन्सर्ट रद्द (Concert cancelled) हो गया है। आतिफ असलम ने अपने फेसबुक पोस्ट में बताया कि आयोजक फेल हो गए। उन्होंने कहा कि आयोजक बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से आवश्यक स्थानीय अनुमति, सुरक्षा मंजूरी और लॉजिस्टिक्स की व्यवस्था नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved