मुंबई (Mumbai)। बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) में हाल ही में नॉमिनेशन टास्क हुआ और इस दौरान वड़ा पाव गर्ल यानी चंद्रिका दीक्षित (Chandrika Dixit) ने शिवानी कुमार को नॉमिनेशन से नहीं बचाया जिस वजह से दोनों के बीच अन बन हो जाती है। हालांकि विशाल पांडे और लवकेश कटारिया, शिवानी का नाम लेते हैं। शिवानी को काफी बुरा लगता है कि जिसे वह अपना अच्छा दोस्त मानती थीं यानी चंद्रिका उसने ही उन्हें वोट नहीं किया। वह विशाल और लवकेश को गले लगाती हैं और चंद्रिका पर गुस्सा निकालती हैं।
चंद्रिका से गुस्सा शिवानी
इतना ही नहीं शिवानी फिर चंद्रिका को काफी सुनाती हैं और उनके प्यार और केयर को फेक बोलती हैं। वह फिर रोते हुए वहां से चली भी जाती हैं। इसके बाद चंद्रिका जब शिवानी को समझाने जाती हैं तो शिवानी बहुत ज्यादा रोने लगती हैं और वह बेहोश हो जाती हैं।
लोगों के रिएक्शन
हालांकि विशाल और लवकेश, शिवानी के सपोर्ट करते हैं। उन्हें शिवानी की कंडिशन को लेकर बुरा लगता है। वहीं सोशल मीडिया पर लोग कमेंट कर रहे हैं कि जैसे ही नॉमिनेशन में शिवानी का नाम आता है वह बेहोश होने लगती हैं। वह अगर इमोशनली इतनी कमजोर हैं तो उन्हें शो में नहीं आना चाहिए।
नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स
बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 5 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड हैं जिसमें शिवानी कुमारी, अरमान मलिक, लवकेश कटारिया, विशाल पांडे और दीपक चौरसिया हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved