
नई दिल्ली। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड (India vs England) 5 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज होने में एक ही दिन का समय रह गया है, ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Fast bowler Mukesh Kumar) के क्रिप्टिक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी है। भारत के लिए 2024 में आखिरी टेस्ट खेलने वाले मुकेश कुमार का चयन इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई सीनियर टीम में नहीं हुआ था, हालांकि उन्होंने इंडिया ए के लिए यहां मैच जरूर खेला। इंडिया ए के लिए 1 मैच में मुकेश ने तीन विकेट चटकाए। इसके बाद उन्हें दूसरे मैच में मौका नहीं मिला और ना ही उन्होंने इंट्रा स्क्वॉड मैच खेला।
मुकेश कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कर्म से जुड़ा एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट को फैंस गौतम गंभीर और हर्षित राणा पर निशाने के रूप में देख रहे हैं। दरअसल, सीरीज शुरु होने से ठीक पहले गौतम गंभीर के चहिते कहे जाने वाले हर्षित राणा का अचानक चयन भारतीय स्क्वॉड में हुआ। राणा ने इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ 1 मैच खेला जिसमें उन्होंने 1 विकेट चटकाया, वहीं इंट्रा स्क्वॉड मैच में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। मुकेश कुमार ने अपने क्रिप्टिक पोस्ट में लिखा, “कर्म अपना समय देता है। आपको हमेशा सावधान रहना होगा। कर्म क्षमा नहीं करता और हमेशा उसका फल मिलता है।”
हर्षित राणा का टेस्ट डेब्यू ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुआ था जहां उन्हें दो मैच खेलने का मौका मिला था, इस दौरान उन्होंने 4 ही विकेट चटकाए थे। इसके अलावा वह वनडे और टी20 डेब्यू भी कर चुके हैं। राणा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 स्क्वॉड का भी हिस्सा थे। वहीं मुकेश ने तीन टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 7 विकेट लिए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज के दौरान डेब्यू किया था, और पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज का भी हिस्सा थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved