img-fluid

IPL रिटायरमेंट के बाद इस लीग में खेलते नजर आ सकते हैं आर अश्विन, ऑक्शन के लिए भेजा नाम

September 01, 2025

नई दिल्‍ली । पूर्व भारतीय स्पिनर आर अश्विन(Former Indian spinner R Ashwin) ने आईपीएल से संन्यास(Retirement from IPL) लेने के बाद दूसरी लीग्स(Leagues) में खेलने के लिए अपने कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने आगामी ILT20 के ऑक्शन में अपना नाम भेज दिया है। अगर यहां कोई टीम उन्हें खरीदती है तो वह रिटायरमेंट के बाद पहली बार किसी विदेशी लीग में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। अश्विन आखिरी बार आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे, वहीं पिछले साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर पर पूर्ण विराम लगाया था। भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, अश्विन अब ILT20 से शुरुआत करते हुए विदेशी टी20 लीग में खेलना चाहते हैं। अब तक तीन इस लीग के तीन सीजन पूरे कर चुके इस टूर्नामेंट के पिछले सीजन में दुबई कैपिटल्स ने फाइनल में डेजर्ट वाइपर्स को हराकर खिताब जीता था।


क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार ILT20 के आयोजक इस दिग्गज स्पिनर के साथ बातचीत कर रहे हैं और नामांकन की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उनका नाम नीलामी सूची में शामिल हो सकता है। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस अभी चल रहा है और नीलामी में नामांकन की अंतिम तारीख 10 सितंबर है।

अश्विन ने इस मुद्दे पर कहा, “हां, मैं आयोजकों से बातचीत कर रहा हूं। उम्मीद है कि अगर मैं नीलामी के लिए पंजीकरण कराऊंगा तो मुझे कोई खरीदार मिल जाएगा।

लीग पहले खिलाड़ियों की भर्ती के लिए ड्राफ्ट सिस्टम का पालन करती थी, लेकिन आयोजकों ने इस साल नीलामी प्रणाली शुरू की है। नीलामी 30 सितंबर को दुबई में होने वाली है।

अगर अश्विन को ILT20 में कोई खरीददार मिलता है तो वह इस साल के अंत में एक्शन में नजर आ सकते हैं। ILT20 का अगला सीजन 2 दिसंबर से शुरू होगा।

अगर अश्विन को नीलामी में चुना जाता है, तो वह यूएई लीग में खेलने वाले भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े नाम बन जाएंगे। रॉबिन उथप्पा और यूसुफ पठान को पहले ही चुना जा चुका है, लेकिन उन्होंने अभी तक डेब्यू नहीं किया है, जबकि अंबाती रायडू एकमात्र अन्य भारतीय हैं जिन्होंने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है, जब उन्होंने एमआई एमिरेट्स के लिए आठ मैच खेले थे।

Share:

  • सुमोना चक्रवर्ती के साथ दिन दहाड़े गाड़ी को भीड़ ने घेर लिया और फिर.....

    Mon Sep 1 , 2025
    मुंबई। लंबे वक्त तक ‘कपिल शर्मा शो’ (Kapil Sharma Show’) का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakraborty) की गाड़ी को रविवार को भीड़ ने घेर लिया और उन्हें एक भयानक अनुभव से गुजरना पड़ा। सुमोना चक्रवर्ती ने यह पूरी घटना और सिस्टम के खिलाफ अपनी नाराजगी एक इंस्टा पोस्ट में साझा की है। दरअसल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved