मुंबई।‘केसरी 2’ (Kesari 2) फेम आर माधवन ने बच्चों को पढ़ाए जा रहे (NCERT) इतिहास पर सवाल उठाए हैं। आर माधवन (R Madhavan) ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में पूछा कि ये पाठ्यक्रम किसने तय किया? इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी पूछा कि मुगलों के ऊपर आठ चैप्टर्स और चोल साम्राज्य की विरासत को सिर्फ एक चैप्टर में क्यों बताया गया है।
आर माधवन ने दिए इंटरव्यू में कहा, “मुझे पता है कि अगर मैं ये बात कहूंगा तो मुझे आगे चलकर परेशानी का सामना करना पड़ेगा, लेकिन फिर भी मैं कहूंगा। जब मैंने स्कूल में हिस्ट्री पढ़ी थी तब मुगलों के ऊपर आठ चैप्टर्स थे, हड़प्पा और मोहनजोदड़ो सभ्यता पर दो चैप्टर्स थे, ब्रिटिश शासन और स्वतंत्रता संग्राम पर चार चैप्टर्स थे और दक्षिणी राज्यों – चोल, पांड्य, पल्लव और चेरा पर सिर्फ एक चैप्टर था।”
View this post on Instagram
आर माधवन ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, “ये पाठ्यक्रम किसने तय किया? तमिल दुनिया की सबसे पुरानी भाषा है, लेकिन कोई भी इसके बारे में नहीं जानता है। हमारी संस्कृति में छिपे वैज्ञानिक ज्ञान का आज भी मजाक उड़ाया जाता है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved