img-fluid

आर माधवन ने NCERT के सिलेबस पर उठाए सवाल, बोले-मैंने भी हिस्ट्री पढ़ी है…

May 02, 2025

मुंबई।‘केसरी 2’ (Kesari 2) फेम आर माधवन ने बच्चों को पढ़ाए जा रहे (NCERT) इतिहास पर सवाल उठाए हैं। आर माधवन (R Madhavan) ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में पूछा कि ये पाठ्यक्रम किसने तय किया? इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी पूछा कि मुगलों के ऊपर आठ चैप्टर्स और चोल साम्राज्य की विरासत को सिर्फ एक चैप्टर में क्‍यों बताया गया है।

आर माधवन ने दिए इंटरव्यू में कहा, “मुझे पता है कि अगर मैं ये बात कहूंगा तो मुझे आगे चलकर परेशानी का सामना करना पड़ेगा, लेकिन फिर भी मैं कहूंगा। जब मैंने स्कूल में हिस्ट्री पढ़ी थी तब मुगलों के ऊपर आठ चैप्टर्स थे, हड़प्पा और मोहनजोदड़ो सभ्यता पर दो चैप्टर्स थे, ब्रिटिश शासन और स्वतंत्रता संग्राम पर चार चैप्टर्स थे और दक्षिणी राज्यों – चोल, पांड्य, पल्लव और चेरा पर सिर्फ एक चैप्टर था।”




आर माधवन ने आगे कहा, “अंग्रेजों और मुगलों ने हम पर करीब 800 साल तक राज किया, लेकिन चोल साम्राज्य की विरासत 2400 साल पुरानी है। चोल वंश समुद्री यात्रा और नौसेना शक्ति के मामले में सबसे आगे थे। उनका व्यापार रोम तक फैला हुआ था और उन्होंने अपने समुद्री बेड़े के जरिए अंगकोरवाट (कंबोडिया) तक मंदिर बनवाए थे। जैन धर्म, बौद्ध धर्म और हिंदू धर्म को चीन तक पहुंचाया था। कोरिया में आज भी तमिल भाषा के कई शब्द इस्तेमाल होते हैं, जो इस बात का संकेत है कि तमिल संस्कृति वहां तक पहुंची थी, लेकिन इतनी महान और समृद्ध विरासत को हमारी किताबों में सिर्फ एक चैप्टर में सीमित कर दिया गया?”

आर माधवन ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, “ये पाठ्यक्रम किसने तय किया? तमिल दुनिया की सबसे पुरानी भाषा है, लेकिन कोई भी इसके बारे में नहीं जानता है। हमारी संस्कृति में छिपे वैज्ञानिक ज्ञान का आज भी मजाक उड़ाया जाता है।”

Share:

  • भारत कभी भी कर सकता है हमला? PoK में बच्चों को इमरजेंसी ट्रेनिंग दे रहा पाकिस्तान

    Fri May 2 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारत(India) से हमले की आशंका को लेकर पाकिस्तान खौफ(pakistan terror) में जी रहा है। यही वजह है कि पूरे पाकिस्तान में युद्ध(War in Pakistan) से निपटने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। पाकिस्तान के अलावा, अधिकारी कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में भी बच्चों को युद्ध के हालातों से निपटने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved