उज्जैन। शहर में भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (Bhabha Atomic Research Center), मुंबई द्वारा अपने प्रोजेक्ट इंद्र-एस एस (Project Indra-SS) के तहत भूकम्प की पूर्व सूचना देने के लिए रेडान जियो स्टेशन स्थापित किया जाएगा। शहर में स्थापित महर्षि पाणिनी संस्कृत विश्वविद्यालय ने अपने परिसर में उक्त प्रोजेक्ट को स्थापित करने की सहमती दे दी है।
महर्षि पाणिनी संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.दिलीप सोनी ने बुधवार को बताया कि उक्त स्टेशन के लिए परिसर में केवल 4 वर्ग मीटर का क्षेत्र उपयोग में आएगा। यहां पर लगनेवाले उपकरण का वजन मात्र 100 किग्रा होगा, जिसमें स्टेशन का समस्त तकनीकी सामान आ जाएगा। स्टेशन स्थापित होने के बाद वीपीएन मॉड्यूल के माध्यम से केंद्रीय सर्वर पर डाटा ट्रांसफर होंगे। संधारण एवं संचालन का कार्य भाभा अनुसंधान केंद्र स्वयं करेगा। ऐसा होने पर भारत में भूकम्प की पूर्व सूचना देनेवाले केंद्रों में उज्जैन का नाम भी जुड़ जाएगा। देशभर में भूकम्प पूर्व होनेवाली हलचल यहां पर लिपिबद्ध होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved