
डेस्क: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) स्टेट बार काउंसिल (State Bar Council) के अध्यक्ष राधेलाल गुप्ता (Radhelal Gupta) होंगे. प्रेम सिंह भदौरिया को अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion) के जरिए अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. दूसरी तरफ उपाध्यक्ष आरके सिंह सैनी के खिलाफ भी लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया. राजेश शुक्ला को सर्वसम्मति से स्टेट बार काउंसिल का मानद सचिव चुना गया. बता दें कि रविवार (26 मई) को स्टेट बार कौंसिल की बैठक में सभी 25 सदस्य मौजूद थे.
बताया जाता है कि प्रेम सिंह भदौरिया और दो अन्य लोगों ने बैठक में बाधा डालने की कोशिश की. जगन्नाथ त्रिपाठी ने प्रस्ताव दिया कि भदौरिया को बैठक की अध्यक्षता नहीं करनी चाहिए. सदन में बहुमत के आधार पर वरिष्ठ सदस्य शिवेन्द्र उपाध्याय ने बैठक की अध्यक्षता की. भदौरिया के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का 15 सदस्यों ने समर्थन किया. अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद भदौरिया को अध्यक्ष पद से अपदस्थ कर दिया गया. उपाध्यक्ष आरके सिंह सैनी के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव लाया गया.
15 सदस्यों ने सैनी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का विरोध और 7 सदस्यों ने समर्थन किया. अविश्वास प्रस्ताव गिरने के 15 मिनट बाद नये अध्यक्ष का नाम पेश किया गया. बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य जितेन्द्र कुमार शर्मा ने राधेलाल गुप्ता के नाम का प्रस्ताव रखा. नये जितेन्द्र कुमार शर्मा के प्रस्ताव का समर्थन शिवेन्द्र उपाध्याय ने किया. बहुमत के आधार पर राधेलाल गुप्ता को नया अध्यक्ष चुना गया. अंत में राजेश शुक्ला को बहुमत के आधार पर मानद सचिव बनाया गया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved