img-fluid

राधिका के सीने में 4 गोलियां मारी गई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा, पिता का कुबूलनामा झूठा निकला

July 11, 2025

नई दिल्ली: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव (Radhika Yadav, tennis player) की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post-mortem report) सामने आ गई है. इसके मुताबिक राधिका को सीने पर 4 गोलियां मारी गईं, जबकि पुलिस की FIR में कहा गया था कि आरोपी ने पीछे से तीन गोलियां चलाई थीं. सरकारी अस्पताल के बोर्ड के सदस्य और सर्जन डॉ. दीपक माथुर ने आजतक से फोन पर बातचीत में पुष्टि की कि राधिका को 4 गोलियां मारी गईं और सभी गोली के निशान उसके सीने पर पाए गए. डॉ. माथुर ने बताया कि सभी गोलियां शरीर से निकाल ली गई हैं और फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दी गई हैं.

ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि आरोपी की स्वीकारोक्ति और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंतर क्यों है? पुलिस द्वारा दर्ज FIR के अनुसार आरोपी दीपक यादव, जो राधिका का पिता है, उसने खुद स्वीकार किया था कि उसने पीछे से राधिका पर गोली चलाई थीं, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सभी गोलियां सामने से मारी गईं, जो पूरे मामले को उलझा रही हैं.


25 वर्षीय टेनिस स्टार राधिका यादव की गुरुवार सुबह उनके ही पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस जांच के मुताबिक आरोपी दीपक यादव गांव वालों के तानों और टिप्पणियों से परेशान था. उसे राधिका द्वारा चलाए जा रहे टेनिस अकादमी पर आपत्ति थी और उसने कई बार बेटी से अकादमी बंद करने को कहा, लेकिन राधिका ने साफ इनकार कर दिया. यह बात पिता को इतनी नागवार गुज़री कि उसने गुस्से में आकर दीपिका पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं.

सूत्रों के मुताबिक राधिका का सोशल मीडिया पर सक्रिय होना और इन्फ्लुएंसर बनने की इच्छा भी उसके पिता को नापसंद थी. राधिका के मर्डर के बाद एक म्यूज़िक वीडियो भी सामने आया है, इसका टाइटल ‘कारवां’ है. इसमें राधिका नजर आ रही हैं. इस वीडियो को लेकर भी कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या इस वीडियो का किसी तरह हत्या से संबंध है.

Share:

  • केन्द्र और ओडिशा की सरकारें अडानी जैसे 5-6 अरबपति चलाते है - कांग्रेस नेता राहुल गांधी

    Fri Jul 11 , 2025
    भुवनेश्वर । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने कहा कि केन्द्र और ओडिशा की सरकारें (Central and Odisha Governments) अडानी जैसे 5-6 अरबपति चलाते है (Are run by 5-6 Billionaires like Adani) । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को ओडिशा के भुवनेश्वर में संविधान बचाव समावेश के तहत लोगों को संबोधित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved