
इंदौर। देर रात को रफ्तार से कार दौड़ा रहे एक चालक ने एक्टिवा सवार को चपेट में ले लिया। इसके बाद कार खंभे में जा घुसी। एक्टिवा सवार की मौके पर ही मौत हो गई। कार सवार भाग गया। रिंग रोड स्थित दुकान से घर जा रहे दुकानदार साबिर पिता शकील निवासी तंजीम नगर को खजराना के जमजम चौराहे पर कार सवार ने टक्कर मार दी।
हादसा इतना भीषण था कि एक्टिवा सवार काफी दूर तक एक्टिवा सहित घिसटता चला गया, जिससे उसका पूरा शरीर क्षत-विक्षत हो गया। कार फिर एक खंभे से जा टकराई, जिससे खंभा भी तिरछा हो गया। कार चालक भाग गया। कार नंबरों के आधार पर कार किसी गुलशन धीमान निवासी अपोलो डीबी सिटी के नाम से रजिस्टर्ड बताई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया गया। मर्ग कायम कर कार नंबरों के आधार पर चालक पर गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved