img-fluid

नेशनल हेराल्ड केस में राहुल-सोनिया को झटका, दिल्ली हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

December 22, 2025

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस (National Herald case) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सोनिया गांधी को दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने नोटिस (Notice) जारी किया है। ईडी ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी, लेकिन राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने संज्ञान लेने से मना कर दिया था। राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले के खिलाफ ईडी ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी और अब दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में सभी आरोपियों को नोटिस भेजा है। दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी की याचिका पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत सात आरोपियों को नोटिस जारी किया है।


इस मामले में अगली सुनवाई 12 मार्च को होगी। सुनवाई के दौरान ईडी की तरफ से दिल्ली हाईकोर्ट में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अपनी दलील में कहा कि अंतिम निष्कर्ष यह है कि 50 लाख रुपये की राशि के बदले आरोपियों को 2000 करोड़ रुपये की संपत्ति प्राप्त हुई है। एसजी तुषार मेहता ने कहा कि जून 2014 को एक व्यक्ति द्वारा प्राइवेट कंप्लेन दायर की गई, जिस पर निचली अदालत ने संज्ञान लिया था और बाद में दिल्ली हाई कोर्ट ने उसपर स्टे लगा दिया था। तुषार मेहता ने कहा कि मामले की जांच ईडी ने पूरी की, सबूत जुटाए, मामले में कई सर्च की गई, आरोपियों के बयान दर्ज किए गए हैं।

Share:

  • माउंट एवरेस्ट को 'कचरे के ढेर' बनने से बचाएगा नेपाल, ड्रोन और GPS से होगी सफाई

    Mon Dec 22 , 2025
    नई दिल्ली। दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) और अन्य हिमालयी शिखरों (Himalayan Peaks) पर बढ़ते कचरे की समस्या (Waste Problem) से निपटने के लिए नेपाल सरकार (Nepal Government) ने एक व्यापक ‘एवरेस्ट क्लीनिंग एक्शन प्लान (2025-2029)’ पेश किया है। यह योजना इस आलोचना के बाद लाई गई है कि माउंट एवरेस्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved