img-fluid

बेंगलुरु रैली में राहुल का चुनाव आयोग पर हमला, बोले-मुझसे एफिडेविट मांगते हैं, मैंने संसद में शपथ ली…

August 08, 2025

नई दिल्ली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को एक बार फिर चुनाव आयोग (Election Commission) पर निशाना साधा. उन्होंने बेंगलुरु (Bengaluru) में एक रैली (rally) को संबोधित करते हुए कहा कि वोट की चोरी संविधान के साथ धोखा है. हमें हर हाल में संविधान को बचाना है.

राहुल गांधी ने बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में वोट अधिकार रैली में कहा कि संविधान हर नागरिक को वोट देने का अधिकार देता है. लेकिन अब देश की संस्थाओं को खत्म किया जा रहा है. संविधान से छेड़छाड़ की जा रही है. पिछले चुनाव में बीजेपी, नरेंद्र मोदी और इनके नेताओं ने संविधान पर हमला किया. हिंदुस्तान की संस्थानों को खत्म करके संविधान पर हमला किया गया.


चुनाव आयोग मुझसे एफिडेविट मांगता है…
राहुल गांधी ने रैली में कहा कि चुनाव आयोग मुझसे एफिडेविट मांगता है. मैंने संसद के भीतर संविधान पर हाथ रखकर शपथ ली है. आज जब हिंदुस्तान की जनता हमारे डेटा को लेकर आयोग से सवाल पूछ रहा है तो इलेक्शन आयोग ने अपनी वेबसाइट बंद कर दी है. आयोग ने राजस्थान और बिहार में अपनी वेबसाइट बंद कर दी है क्योंकि वे जानती है कि अगर हिंदुस्तान की जनता ने इसी डेटा को लेकर सवाल पूछना शुरू कर दिया तो उनकी पोल खुल जाएगी.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि हमारी मांग है कि आयोग हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट दे. कल मैंने साबित किया है कि देश में वोटों की चोरी हुई है. अगर चुनाव आयोग हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट दे दें तो हम साबित कर देंगे कि हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री वोट चोरी कर प्रधानमंत्री बना है.

उन्होंने कहा कि अगर हमें चुनाव आयोग ने डेटा नहीं दिया तो हम ये काम एक नहीं 10, 20 या 25 सीटों पर भी कर सकते हैं. हमारे पास पेपर कॉपी है. आप छिपा नहीं सकते. आप छुप नहीं सकते. एक वोटर कई बार वोट दे रहा है. एक ना एक दिन आपको विपक्ष का सामना करना पड़ेगा. हर चुनाव अधिकारी को ये बात अच्छी तरह समझ लेनी चाहिए. यहां पर एक लोकसभा चोरी की गई है. ये कर्नाटक की जनता के खिलाफ क्रिमिनल एक्ट है. कर्नाटक की सरकार को इस अपराध की जांच करनी चाहिए और एक्शन लेना चाहिए. ये आयोग के अधिकारी जिन्होंने 15000 फेक लोगों को वोटर लिस्ट में डाला है, उनसे सवाल पूछना चाहिए.

राहुल ने कहा कि कि आपको याद होगाी कर्नाटक की सरकार चोरी की गई थी. पैसा देकर चोरी की गई थी .मैं आपसे 100 फीसदी सबूत के साथ कह रहा हूं कि लोकसभा भी चोरी की गई है. बीजेपी की विचारधारा संविधान के खिलाफ है. लेकिन हर कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता और नेता संविधान की रक्षा करेगा.

Share:

  • बिहार SIR पर विपक्ष ने बना लिया बड़ा प्लान! डिनर डिप्लोमेसी वाली मीटिंग में क्या हुआ

    Fri Aug 8 , 2025
    नई दिल्ली: लोकसभा (Lok Sabha) में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नये सरकारी आवास 5 सुनहरी बाग रोड पर गुरुवार रात को इंडिया गठबंधन (India Coalition) के नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक में क़रीब 25 दलों के लगभग 50 नेताओं ने एकजुट होकर चुनाव में धांधली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved