
अररिया। बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर चुनावी जनसभाएं शुरू हो गई हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज बिहार के अररिया (Araria) में है। जहां अमित शाह ने एक जनसभा से बोलते हुए लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और कांग्रेस (Congress) दोनों पर ही निशाना साधा है। साथ ही बिहार में घुसपैठियों (Intruders) के मुद्दे को अमित शाह ने उठाया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘लालू एंड कंपनी ने बिहार को लूटा, ढेर सारे घोटाले किए,और कांग्रेस ने भी देश को लूटा है। पिछले 11 सालों से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार है। हमारे विरोधी हम पर एक पैसे का भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा पाए हैं। अभी राहुल बाबा बिहार आए थे और यहां उन्होंने यात्रा भी निकाली। राहुल बाबा चाहते हैं कि घुसपैठियों को मताधिकार मिले।’
शाह ने कहा, ‘राहुल और लालू के लिए ये चुनाव अपनी पार्टी को जिताने का है। लालू के बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का है। लेकिन हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए ये चुनाव पूरे बिहार से घुसपैठियों को बाहर निकालने का है। एनडीए को दो-तिहाई बहुमत से जिताइए, मैं आपसे वादा करता हूं कि बिहार की पवित्र धरती से इन घुसपैठियों को बाहर निकालने का काम भाजपा करेगी।’
अमित शाह ने कहा कि ये चुनाव, बिहार को प्रगति के रास्ते पर ले जाने का है। बिहार से घुसपैठियों को बाहर निकालने का है। जंगलराज को वापस न आने देने का है। शाह ने कहा कि हम सबको यह तय करना है कि इस बार दीपावली में जो कुछ भी खरीदा जाएगा, वह पूरी तरह स्वदेशी होगा। भारतवासियों को यह संकल्प लेना है कि हम स्वदेशी अपनाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved