img-fluid

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कोच बन सकते हैं राहुल द्रविड़, कुमार संगकारा को कर सकते हैं रिप्लेस!

August 10, 2024

नई दिल्‍ली । राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने जून में भारत के टी20 विश्व कप खिताब जीतने के बाद कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद से राहुल छुट्टी पर हैं और पेरिस ओलंपिक में कई खेलों में बतौर दर्शक नजर आए। इस बीच राहुल द्रविड़ को लेकर बड़ी खबर आ रही है। वह आईपीएल (IPL) के अगले सीजन में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से जुड़ सकते हैं, जहां पर वह कुमार संगकारा की जगह ले सकते हैं, जोकि इंग्लैंड के व्हाइट बॉल क्रिकेट टीम के कोच बनने की रेस में हैं।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड कथित तौर पर संगकारा को इंग्लैंड की पुरुष क्रिकेट टीम का सफेद गेंद कोच नियुक्त करने को तैयार है। मैथ्यू मॉट ने पिछले महीने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और फिलहाल यह पद खाली पड़ा है। संगकारा फिलहाल राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक के तौर पर काम कर रहे हैं। पिछले महीने बीसीसीआई के साथ उनका अनुबंध समाप्त होने के बाद से द्रविड़ को कई फ्रेंचाइजी ने ऑफर दिया है। केकेआर के पूर्व मेंटर गौतम गंभीर ने उनकी जगह ली।


राहुल द्रविड़ ने 2014 में राजस्थान रॉयल्स में मेंटर की भूमिका निभाई थी और 2015 में आईपीएल में टीम को तीसरे स्थान पर पहुंचाया था। द्रविड़ ने आईपीएल में बतौर कोच काम नहीं किया है। कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि संगकारा के इंग्लैंड टीम का अगला कोच बनने की संभावना है। हालांकि संगकारा ने कहा है कि वह राजस्थान रॉयल्स के साथ खुश हैं।

उन्होंने कहा, ”मुझे पता है कि किसी कारण से मेरा नाम लिया गया है, लेकिन ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है। मुझे लगता है कि इंग्लैंड की सफेद गेंद की नौकरी किसी के लिए भी एक रोमांचक संभावना है, लेकिन वहां बहुत सारे अच्छे उम्मीदवार हैं। मैं इस समय राजस्थान के साथ काम करके बहुत खुश हूं।”

Share:

  • तीन दिवसीय यात्रा पर मालदीव पहुंचे एस. जयशंकर, विदेशमंत्री मूसा जमीर से की मुलाकात

    Sat Aug 10 , 2024
    नई दिल्ली. विदेश मंत्री (Foreign Minister) एस. जयशंकर (S. Jaishankar) मालदीव (Maldives) के साथ द्विपक्षीय संबंधों को दोबारा निर्धारित करने के लिए शुक्रवार शाम को तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर मालदीव पहुंचे. द्वीपसमूह देश में पिछले साल चीन समर्थक राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (President Mohamed Muizzu) के पदभार संभालने के बाद भारत (India) की ओर से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved