
मुम्बई। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (head coach Rahul Dravid) कोरोना संक्रमण (corona infection) से उबरने के बाद दुबई लौटकर भारतीय टीम से जुड़ गए हैं। द्रविड़ की अनुपस्थिति में नियुक्त किए गए अंतरिम मुख्य कोच वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) बेंगलुरु लौट आए हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम के दुबई रवाना होने से पहले मुख्य कोच राहुल द्रविड़ कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। इसके बाद वीवीएस लक्ष्मण को अंतरिम मुख्य कोच बनाकर टीम के साथ भेजा गया था। अब भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद दुबई पहुंच गए हैं और यूएई में टीम के साथ जुड़ गए हैं।
इसी के साथ अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किए गए वीवीएस लक्ष्मण बेंगलुरु लौट आए हैं। वह यहां भारत ‘ए’ कार्यक्रम की देखरेख करेंगे। न्यूजीलैंड ‘ए’ सितंबर में 3 चार दिवसीय मैचों और इतने ही एक दिवसीय मैचों के लिए भारत का दौरा करेगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved