img-fluid

World Cup 2023 के बाद Rahul Dravid की होगी छुट्टी! इन 4 वजहों के कारण खूब हुई किरकिरी

August 10, 2023

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा हेड कोच (Head Coach) राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की जमकर आलोचना हो रही है। टीम इंडिया (Team India) इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां वह पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। अभी तक इस दौरे पर टीम इंडिया एक भी सीरीज नहीं हारी है, लेकिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नजर नहीं आ रहा है।

टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने पहले दो मैचों में हार का सामना किया और तीसरे टी-20 मैच में जीत हासिल की, लेकिन टीम मैनेजमेंट को लेकर सवाल उठ रहे है। कोच राहुल द्रविड़ भी लगातार निशाने पर बने हुए है। ऐसे में ये माना जा रहा है कि वनडे विश्व कप के बाद राहुल द्रविड़ को कोच पद से हटाया भी जा सकता है। आइए जानते हैं इसके पीछे के कारण के बारे में जिनके चलते द्रविड़ का कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है।

World Cup 2023 के बाद Rahul Dravid पर गिर सकती है गाज!

1. बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया का खराब परफॉर्मेंस : सबसे बड़ा कारण है भारतीय टीम का बड़े टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन। साल 2022 एशिया कप और टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम को शर्मनाक हारका सामना करना पड़ा था। ये ऐसे टूर्नामेंट थे जहां भारत को अपनी एक पहचान बनाने और खिलाड़ियों को बूस्ट करने का अच्छा मौका था, लेकिन टीम इंडिया के हाथ सिर्फ निराशा लगी। इस दौरान द्रविड़ (Rahul Dravid) की कोचिंग स्ट्रैटेजी, प्लानिंग को लेकर कई सवाल खड़े होने लगे।


2. युवा खिलाड़ियों को मौका देने की कमी : बता दें कि राहुल द्रविड़ को हेड कोच बनने से पहले हमेशा कहा जाता था कि उनके दिल के दरवाजे युवा खिलाड़ियों के लिए हमेशा खुले रहते है। वह हमेशा युवा खिलाड़ियों की मदद करते है, लेकिन उनके कार्यकाल में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिल रहा है। एक कोच होने के नाते उनकी ये सबसे बड़ी ड्यूटी है कि वह युवा टैलेंट को खोजे। खासतौर पर टीम इंडिया में युवाओं की कमी नहीं है। ये समस्या सिर्फ आज की नहीं, बल्कि भविष्य तक के लिए रह जाएगी। युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को द्रविड़ कम मौका देते है।

3. गलतियों से नहीं सीख रहे द्रविड़ साहब! : बता दें कि 2006 के बाद ये पहला मौका रहा जब वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम किसी भी फॉर्मेट में दो मैच लगातार हार गई। वहीं, साल 2021 में भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप में हार मिली थी। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में उसे हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका ने उसे टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज में शिकस्त मिली थी। फिर एशिया कप में भी टीम इंडिया के हाथों निराशा लगी। साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हाल बुरा रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हार और हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से करारी हार मिली।

4. विदेशी दौरे में टीम इंडिया का खराब परफॉर्मेंस: दरअसल, कोच राहुल द्रविड़ के कोचिंग कार्यकाल को लेकर एक बड़ी चिंता टीम की विदेशी दौरों को लेकर है। खासतौर पर विदेशी सरजमीं पर खेली गई श्रृंखलाओं में भारत जीत हासिल करने में नाकाम रहा है। घर से बाहर जीतना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ी सफलता मानी जाती है और द्रविड़ के मार्गदर्शन में इस पहलू में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।

Share:

  • लोकसभा में पीएम मोदी बोले- 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी... विपक्ष का फेवरेट नारा'

    Thu Aug 10 , 2023
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब दे रहे हैं। एनडीए सरकार के खिलाफ लोकसभा में आज तीसरे दिन विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। इससे पहले कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लिया। उन्होंने केंद्र सरकार पर कई हमले किए। बता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved