img-fluid

राहुल गांधी ने माना ऑपरेशन ब्लू-स्टार कांग्रेस की गलती थी, बोले- जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं

May 05, 2025

नई दिल्‍ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने अमेरिका (America) में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि वह मानते हैं कि 1984 का ऑपरेशन ब्लू स्टार पार्टी (operation blue star party) की गलती थी. उन्होंने कहा कि वह 80 के दशक में कांग्रेस से हुईं गलतियों की जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं. राहुल का यह जवाब सिख युवक की ओर से पूछे गए एक सवाल में दिया. राहुल के इस बयान पर बीजेपी ने हमला बोला है.

अमेरिका में क्या बोले राहुल गांधी?
करीब दो सप्ताह पहले (21 अप्रैल) को अमेरिका के ब्राउन यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी शामिल हुए. यहां उन्होंने सिख युवक के सवाल पर जवाब देते स्वीकार किया कि कांग्रेस की 1984 के सिख विरोधी दंगों में भूमिका थी.


राहुल बोले- 80 के दशक में कांग्रेस की ओर से की गई गलतियों की मैं स्वीकार करने को तैयार हूं. हालांकि, जब यह घटना हुई तब मैं राजनीति में नहीं थी. मैं कई बार स्वर्ण मंदिर गया हूं. मेरा सिख समुदाय के साथ प्यार और सम्मान का रिश्ता है.

सिख युवक ने क्या पूछा था?
ब्राउन यूनिवर्सिटी में राहुल से कहा कि आपने आज तक सिखों की सुलह कराने की कोशिश नहीं की. सज्जन कुमार और केपीएस गिल जैसे नेताओं को राजनीतिक सुरक्षा दी गई. फिर आप हम लोग से कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि हम बीजेपी से डरें?

BJP ने राहुल पर बोला हमला
राहुल के इस बयान पर बीजेपी को कांग्रेस पर हमला करने का मौका मिल गया. बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि राहुल को बस अब भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में उपहास किया जा रहा है.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि राहुल गांधी विदेश में जाकर नफरत फैलाते हैं. अगर हिम्मत है उनमें तो ऐसा बयान भारत में देकर दिखाएं, मैं उनके खिलाफ केस दर्ज करूंगा.

Share:

  • आतंकियों को दी थी कमांडोज जैसी ट्रेनिंग... पहलगाम आतंकी हमले पर खुलासा

    Mon May 5 , 2025
    डेस्क: पहलगाम आतंकी हमले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. अब सामने आया है कि हमले में शामिल आतंकवादियों को कमांडोज जैसी ट्रेनिंग दी गई थी. जम्मू-कश्मीर की जेलों में बंद लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों से पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ है. पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों को पाकिस्तान के स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved