img-fluid

राहुल गांधी ने 50 फीसदी टैरिफ पर ट्रंप पर लगाया ब्लैकमेल का आरोप, PM मोदी को दी ये नसीहत

August 07, 2025

नई दिल्‍ली । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने भारत (India) पर लगाए गए टैरिफ (Tariff) को और बढ़ाने का ऐलान किया है। इसके मुताबिक अमेरिका 21 अगस्त से भारत से अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ वसूलेगा। इसके साथ ही अब अमेरिका (America) ने भारत पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया है। वहीं भारत ने ट्रंप के इस कदम को अनुचित बताते हुए कहा है कि भारत अपने राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा। इस बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इसे आर्थिक ब्लैकमेलिंग बताते हुए पीएम मोदी को नसीहत दी है।


बुधवार को ट्रंप के ऐलान के बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि पीएम मोदी को अपनी कमजोरी को भारतीयों के हितों पर हावी नहीं होने देना चाहिए। राहुल गांधी ने पोस्ट में लिखा, “ट्रंप का 50 फीसदी टैरिफ आर्थिक ब्लैकमेल है, “भारत को एक अनुचित व्यापार समझौते के लिए धमकाने का एक प्रयास।” उन्होंने आगे लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी को अपनी कमजोरी को भारतीय जनता के हितों पर हावी नहीं होने देना चाहिए।”

जयराम रमेश ने भी साधा निशाना
वहीं कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी पीएम मोदी और सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा है कि सरकार की विदेश नीति पूरी तरह विफल रही है। जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि पीएम मोदी ने ट्रंप के सम्मान में बड़ा आयोजन करवाया लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने लिखा, “पीएम मोदी ने बार-बार राष्ट्रपति ट्रंप से अपनी कथित घनिष्ठता का प्रदर्शन किया है। 14 फरवरी 2025 को उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप के सामने अपना अलजेब्रा के ज्ञान का प्रदर्शन करते हुए कहा- MAGA + MIGA = MEGA।”

उन्होंने कहा कि इसके बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप 33 बार यह दावा कर चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम करवाने में हस्तक्षेप किया, जबकि प्रधानमंत्री मोदी इस पर पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं। जयराम रमेश ने कहा कि ट्रंप ने WTO को बर्बाद कर दिया, लेकिन भारत ने तब भी इसका विरोध नहीं किया।

जयराम रमेश ने कहा, “उनके द्वारा लगाए गए टैरिफ और दंडात्मक कार्रवाई पूरी तरह से अस्वीकार्य है, लेकिन सच्चाई यह भी है कि प्रधानमंत्री मोदी की व्यक्तिनिष्ठ, सुर्खियां बटोरने वाली और ‘झप्पी-कूटनीति’ पर टिकी विदेश नीति पूरी तरह से विफल रही है।” कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम मोदी को अपने अहंकार से ऊपर उठकर इंदिरा गांधी से प्रेरणा लेनी चाहिए कि अमेरिका जैसी ताकत के सामने भी कैसे डटकर खड़ा हुआ जाता है।

Share:

  • 2-टियर टेस्ट सिस्टम के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत दिख रहा तैयार, लेकिन इंग्लैंड कर रहा आनाकानी

    Thu Aug 7 , 2025
    नई दिल्‍ली । इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (England and Wales Cricket Board) यानी ईसीबी 2 टियर(ECB 2 Tier) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(World Test Championship) यानी डब्ल्यूटीसी(WTC) के लिए तैयार होता नहीं दिख रहा। वहीं, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया यानी सीए इस नई सोच को अपनाने के लिए तैयार है। यहां तक कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved