img-fluid

जिनपिंग और जयशंकर की मुलाकात पर भड़के राहुल गांधी, बोले-विदेश नीति को बर्बाद कर देंगे, सर्कस चला रहे हैं

July 16, 2025

नई दिल्‍ली । भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर (External Affairs Minister Dr S Jaishankar) का चीन (China) दौरा इन दिनों सुर्खियों में हैं। यहां जयशंकर ने अपनी चीनी समकक्ष के साथ दोनों देशों के बीच संबंधों को बेहतर बनाने की जरूरत पर जोर दिया है। वहीं चीन ने भी कहा है कि वह भारत के साथ मिलकर काम करने को तैयार है। इस बीच जयशंकर के चीन दौरे को लेकर देश में विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस (Congress) ने मंगलवार को केंद्र की भाजपा सरकार (BJP Government) और विदेश मंत्री पर एक के एक हमले किए हैं और सरकार पर विदेश नीति को बर्बाद करने का आरोप लगाया है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी सरकार पर निशाना साधा।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में उन रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए जयशंकर पर कटाक्ष किया जिनमें यह बताया गया है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की है और उन्हें भारत-चीन द्विपक्षीय संबंधों में हालिया घटनाक्रम से अवगत कराया है। राहुल गांधी ने उन पर तंज कसते हुए कहा कि विदेश मंत्री सर्कस चला रहे हैं।


राहुल गांधी ने पोस्ट में लिखा, “मुझे लगता है कि अब चीनी विदेश मंत्री आएंगे और पीएम मोदी को चीन और भारत के संबंधों के बारे में ताजा घटनाक्रमों से अवगत कराएंगे। विदेश मंत्री भारत की विदेश नीति को पूरी तरह से बर्बाद करने के लिए एक सर्कस चला रहे हैं।” बता दें कि जयशंकर और एससीओ के सदस्य देशों के उनके समकक्षों ने मंगलवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की है।

इससे पहले कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा था। जयराम रमेश हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान और चीन के गठजोड़ की याद भी दिलाई। उन्होंने कहा है कि जयशंकर ने कहा है कि भारत और चीन के संबंध बेहतर हो रहे हैं, लेकिन हम उन्हें याद दिलाना चाहते हैं कि यह वही चीन ने जिसने हाल ही में भारत के खिलाफ जंग में पाकिस्तान की खुलकर मदद की और उसे हथियार भी दिए।

Share:

  • MP में AIMIM की एकमात्र हिंदू महिला पार्षद ने दिया इस्तीफा

    Wed Jul 16 , 2025
    खरगोन । मध्य प्रदेश में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की एकमात्र हिंदू महिला पार्षद अरुणा उपाध्याय (Aruna Upadhyay) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। 14 जुलाई को हैदराबाद स्थित एआईएमआईएम के केंद्रीय कार्यालय को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत कारणों से कोर कमेटी और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved