
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र से सभी आवारा कुत्तों (Stray Dogs) को हटाने के सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश को लेकर लोगों के अलग-अलग बयान आ रहे हैं. इसी बीच लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने इसे दशकों पुरानी मानवीय विज्ञान नीति से एक कदम पीछे बताया है.
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि आश्रय स्थल, नसबंदी, टीकाकरण और सामुदायिक देखभाल सड़कों को बिना किसी क्रूरता के सुरक्षित रख सकते हैं. कंबल हटाना क्रूर है और ये हमारे अंदर के करुणा-दयाभाव को खत्म करता है. हम ये सुनिश्चित कर सकते हैं कि लोगों की सुरक्षा और पशु कल्याण साथ-साथ चलें.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved