img-fluid

राहुल गांधी आज झारखंड की अदालत में होंगे पेश, अमित शाह के खिलाफ गलत बयानबाजी का मामला

August 06, 2025

चाईबासा । कोर्ट (Court) में पेश होने के लिए आज राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज झारखंड (Jharkhand) पहुंचेंगे। वो भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के खिलाफ गलत बयानबाजी मामले में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी 6 अगस्त को चाईबासा के एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश होंगे। उनके खिलाफ 2018 में चाईबासा के भाजपा नेता प्रताप कटिहार ने एमपी-एमएलए कोर्ट में एक मामला दर्ज कराया था। अदालत में राहुल गांधी के अधिवक्ता की ओर से 26 जून की जगह 6 अगस्त को पेश होने की छूट देने का आग्रह किया गया था। इस पर हाईकोर्ट ने सहमति जताते हुए 6 अगस्त को पेश होने का निर्देश पिछले दिनों दिया था। इसके बाद आज राहुल गांधी कोर्ट में पेश होने के लिए झारखंड के चाईबासा पहुंचेंगे।


इसी आदेश का पालन करने राहुल गांधी चाईबासा कोर्ट पहुंचेंगे और संबंधित कोर्ट में उपस्थिति दर्ज कराएंगे। दर्ज मामले में कहा गया था कि भाजपा नेता अमित शाह के खिलाफ राहुल गांधी ने गलत बयानबाजी की थी। इस बारे में झारखंड हाईकोर्ट ने 10 जून को निर्देश दिया था। हाईकोर्ट ने यह निर्देश राहुल गांधी की उस याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया था, जिसमें 26 जून को चाईबासा कोर्ट में पेश होने के निर्देश को चुनौती दी गई थी। इससे पहले चाईबासा एमपी/एमएलए कोर्ट की ओर से राहुल गांधी को 26 जून को उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश दिया गया था।

सुबह हेलीकॉप्टर से टाटा कॉलेज मैदान पहुंचेंगे
राहुल गांधी बुधवार सुबह हेलीकॉप्टर से चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग से व्यवहार न्यायालय पहुंचेंगे। इधर, सुरक्षा को लेकर मंगलवार को डीसी चंदन कुमार और एसपी राकेश रंजन ने टाटा कॉलेज मैदान का निरीक्षण किया। साथ ही राहुल गांधी के दौरे को लेकर देर शाम प्रशासन ने बैठक भी की। इसमें राहुल गांधी की सुरक्षा और का ध्यान रखने के लिए प्रशासन काफी अलर्ट दिख रहा है।

Share:

  • इसी सत्र में जम्मू-कश्मीर बने पूर्ण राज्य, विपक्ष को लामबंद करने में जुटे उमर अब्दुल्ला; लिखा पत्र

    Wed Aug 6 , 2025
    नई दिल्‍ली । जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) से आर्टिकल 370(article 370) को हटे 6 साल हो चुके हैं। 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे(Special status) को खत्म करके उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों(Union Territories) में बांट दिया गया था। विपक्षी दलों की मांग है कि जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल कर दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved