img-fluid

राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सबसे बेहतर विकल्प, खड़गे से ज्यादा सचिन पायलट बने जनता की पसंद : सर्वे

February 13, 2025

नई दिल्‍ली । कांग्रेस (Congress) की कमान भले ही अभी मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के हाथ में हो लेकिन लोगों का मानना है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अध्यक्ष पद के लिए सबसे बेहतर विकल्प हैं. दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) के बीच ‘देश का मिजाज’ सर्वे किया गया था, जिसके नतीजे बुधवार को घोषित किए गए हैं. सर्वे में लोगों से सबसे बेहतर प्रधानमंत्री कौन, कांग्रेस का सबसे बेहतर नेता कौन, जैसे कई सवाल किए गए थे. ये सर्वे दो जनवरी से 9 फरवरी के बीच किया गया है.

राहुल गांधी का काम कैसा?
सर्वे में हिस्सा लेने वाले 64.4 फीसदी लोग मानते हैं कि कांग्रेस ही देश की असली विपक्षी पार्टी है जबकि 31 फीसदी का मानना है कि कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल की भूमिका निभाने में विफल है. इसके अलावा राहुल गांधी के प्रदर्शन से जुड़े सवाल के उत्तर में सामने आया कि 24.8 फीसदी लोग लोकसभा में नेता विपक्ष के तौर पर उनके काम को बहुत अच्छा मानते हैं. इसी तरह 24.1 फीसदी राहुल के काम को अच्छा, 17.6 फीसदी-औसत और 26.9 फीसदी लोग काम को खराब मानते हैं.

2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 99 सीटों पर जीत मिली थी जिसके बाद लोकसभा में राहुल गांधी को नेता विपक्ष बनाया गया था. इसके बाद से लगातार वह सदन के भीतर सरकार पर हमलावर हैं. कांग्रेस के प्रदर्शन में 2014 और 2019 के मुकाबले इस बार काफी सुधार हुआ है और इसी वजह से बीजेपी अकेले अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाई थी और उसे 244 सीटें हासिल हुई थीं.


खड़गे से ज्यादा सचिन पायलट पसंद
सर्वे में सवाल किया गया कि कांग्रेस को कौन बेहतर चला सकता है? इसके जवाब में लोगों की पहली पसंद राहुल गांधी थे और उनके समर्थन में 36.4 फीसदी लोगों ने वोट किया. इसी तरह कांग्रेस को चलाने के लिए प्रियंका गांधी 11.2 फीसदी लोगों की पसंद थीं. हैरानी की बात ये है कि सर्वे में मौजूदा अध्यक्ष खड़गे से ज्यादा सचिन पायलट को कांग्रेस चलाने के लिए बेहतर विकल्प के तौर पर चुना गया. सर्वे में 8.4 फीसदी लोगों ने पायलट के समर्थन में वोट दिया जबकि खड़गे को वोट करने वाले सिर्फ 2.7 फीसदी थे.

दरअसल, MOTN को एक मीडिया ग्रुप और CVoter की ओर से एक सर्वे किया गया है. यह सर्वे 2 जनवरी 2025 से 9 फरवरी 2025 के बीच हुआ है, जिसमें भारत के सभी 543 लोकसभा सीटों के 54,418 लोगों से बातचीत की गई. इनके अलावा सी-वोटर ने पिछले 24 हफ्तों के दौरान 70 हजार से ज्यादा लोगों की भी राय जानी. इस तरह कुल MOTN रिपोर्ट को बनाने के लिए कुल 1 लाख 25 हजार 123 लोगों की राय को सर्वे में शामिल किया गया है.

Share:

  • मैक्रों को खूबसूरत कलाकृति, फर्स्ट लेडी को चांदी का आईना; PM मोदी ने किसे क्या गिफ्ट दिया

    Thu Feb 13 , 2025
    नई दिल्ली । पीएम मोदी (PM Modi)ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (French President Emmanuel Macron)को छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध डोकरा आर्ट (Famous Dokra Art of Chhattisgarh)को दर्शाती एक कलाकृति(a work of art depicting) भेंट की है। छत्तीसगढ़ की प्रतिष्ठित मेटल कास्टिंग डोकरा आर्ट, प्राचीन लॉस्ट वैक्स टेक्नीक के जरिए तैयार की जाती है। यह परंपरा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved