
नई दिल्ली । क्या पाकिस्तान (Pakistan) को ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की जानकारी भारत (India) ने पहले ही दे दी थी? लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक्स पर पोस्ट करके भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई को लेकर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने से पहले पाकिस्तान को इसकी जानकारी दी, जो कि एक अपराध है। उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के उस कथित बयान का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि भारत सरकार ने यह कदम उठाया था।
राहुल गांधी ने इस पोस्ट में 2 सवाल उठाए गए। पहला यह कि इसकी इजाजत किसने दी? दूसरा यह कि इसके चलते भारतीय वायुसेना को कितने विमानों का नुकसान हुआ? 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। भारत ने इसके जवाब में 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमले किए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत ने हमले से पहले पाकिस्तान को सूचित कर दिया था ताकि यह साफ हो कि हमले आतंकी ढांचों पर होंगे, न कि सैन्य ठिकानों पर। इसका मकसद युद्ध से बचना और अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन करना था।
AAP ने भी जयशंकर के बयान पर घेरा
इससे पहले, आम आदमी पार्टी ने भी विदेश मंत्री जयशंकर के बयान को लेकर निशाना साधा। आप ने कहा कि मोदी सरकार ने भारत और भारतीय सेना के साथ गद्दारी की है। सीनियर नेता व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शनिवार को कहा कि विदेश मंत्री के बयान से साफ हो गया है कि मोदी सरकार ने भारत और भारतीय सेना के साथ गद्दारी की है। विदेश मंत्री खुद कह रहे हैं कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान को बता दिया था। यह बेहद गंभीर मामला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सामने आकर बताना चाहिए कि उनकी सरकार ने भारत और भारतीय सेना के साथ गद्दारी क्यों की? उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री को लेकर इस समय जो खबर सामने आई है, उसने पूरे देश को स्तब्ध, हैरान और व्यथित कर दिया है। यह भारत माता और भारतीय सेना के साथ गद्दारी है, जो मोदी सरकार ने की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved