img-fluid

महाकाल मंदिर के गर्भगृह में नहीं जा सके राहुल गांधी, जानिए वजह

March 05, 2024

उज्जैन: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज उज्जैन के महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) में बाबा महाकाल के दर्शन (Darshan of Baba Mahakal) कर पूजा अर्चना की. उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) भी मौजूद रहे. हालांकि राहुल गांधी महाकाल मंदिर के गर्भगृह (Sanctuary of Mahakal Temple) में नहीं जा सके. दरअसल, महाशिवरात्रि के चलते महाकाल मंदिर समिति ने फैसला लिया है कि किसी को भी गर्भगृह में जाने की इजाजत नहीं दी जाए. इसी के चलते राहुल गांधी भी महाकाल के मंदिर के गर्भगृह में नहीं जा सके.

बता दें कि राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के चौथे दिन मंगलवार को उज्जैन में बाबा महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाई. उन्होंने विधि विधान से पूजा अर्चना की. दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के तहत मध्य प्रदेश में हैं. मंगलवार को उनकी यात्रा का चौथा दिन रहा. वह ब्यावरा, शाजापुर होते हुए उज्जैन पहुंचे। उन्होंने यहां बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचकर पूजा-अर्चना की.


इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ यात्रा के पहले दिन शामिल हुए और इसके बाद मंगलवार को उज्जैन में यात्रा का हिस्सा बने. गौरतलब है कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ ने दो मार्च को मुरैना से मध्य प्रदेश में प्रवेश किया था. यह यात्रा ग्वालियर, शिवपुरी, गुना होते हुए उज्जैन पहुंची. यात्रा छह मार्च तक मध्य प्रदेश में रहेगी और उसके बाद आगे बढ़ जाएगी.

Share:

  • 5 मार्च की 10 बड़ी खबरें

    Tue Mar 5 , 2024
    1. महिला मतदाताओं पर भाजपा का फोकस, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी कर सकते हैं बड़ी घोषणाएं आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) आधी आबादी यानी महिलाओं (women) पर फिर एक बार फोकस बढ़ाने वाली है। दरअसल भाजपा चुनावी हैट्रिक लगाने की कोशिश कर रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved