img-fluid

राहुल गांधी के केरल कांग्रेस के नेताओं में भरा जोश, कहा- वे आगे के उद्देश्य के लिए एकजुट

March 02, 2025

नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) सांसद (MP) शशि थरूर (Shashi Tharoor) की हालिया टिप्पणी पर उठे विवाद के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केरल (Kerala) के नेताओं में जोश भरा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि केरल कांग्रेस के नेता एक हैं। वे आगे के उद्देश्य को लेकर एकजुट हैं। शुक्रवार को कांग्रेस के नेताओं ने पार्टी की रणनीति पर विचार-विमर्श के लिए इंदिरा भवन में केरल के नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया था। इसके बाद राहुल गांधी ने फेसबुक पर लिखा कि वे एक साथ खड़े हैं। आगे के उद्देश्य की रोशनी के लिए एकजुट हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में हैशटैग टीम केरल भी लिखा।


अनुशासन और संगठन की मजबूती पर हुई चर्चा
कांग्रेस के इंदिरा भवन मुख्यालय में करीब तीन घंटे तक चली बैठक में अनुशासन, एकता और राज्य संगठन को मजबूत करने पर चर्चा हुई थी। बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि नेताओं को राजनीतिक रणनीति को लेकर बहुत सावधान रहना चाहिए। साथ ही पार्टी लाइन से हटकर कुछ भी नहीं करना या कहना चाहिए। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अनुशासन, एकता और पार्टी की केरल इकाई को मजबूत करने के लिए रिक्त पदों को भरने पर जोर दिया था। बैठक में एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल, वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा, केरल कांग्रेस प्रमुख के सुधाकरन, केरल विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता वीडी सतीसन, तिरुवनंतपुरम सांसद थरूर और केरल की एआईसीसी प्रभारी दीपा दासमुंशी समेत अन्य मौजूद थे।

केरल के लोगों के अपमान पर करेंगे कार्रवाई: दीपा
एआईसीसी प्रभारी दीपा दासमुंशी ने कहा कि हमें अपने हाईकमान से स्पष्ट संकेत मिला है कि कांग्रेस भावनात्मक और राजनीतिक रूप से केरल के लोगों से बहुत जुड़ी हुई है। लोग बदलाव चाहते हैं। इसलिए हमें ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जिससे केरल के लोगों का अपमान हो। यह स्पष्ट संकेत है और यदि कोई भी व्यक्ति व्यक्तिगत रूप से कुछ कहता है तो हम कड़ी कार्रवाई करेंगे। हमें केरल के लोगों का अपमान करने का कोई अधिकार नहीं है।

Share:

  • मायावती ने भाई के कद को बढ़ाया, आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया गया

    Sun Mar 2 , 2025
    लखनऊ. उत्तर प्रदेश (UP) की पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) मायावती (Mayawati) के सियासी दल बहुजन समाज पार्टी (BSP) में बड़ा फेरबदल हुआ है. पार्टी को दो नए नेशनल को-ऑर्डिनेटर मिले हैं. आकाश आनंद (Akash Anand) की जगह उनके पिता और पार्टी महासचिव आनंद कुमार (anand kumar) और राज्यसभा सांसद राम जी गौतम को बीएसपी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved