img-fluid

राहुल गांधी ने दे द‍िया वो मंत्र, अब बीजेपी के नेताओं को तलाशना पड़ेगा जवाब

May 23, 2025

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी के प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्ट्स को एक नया मंत्र दिया है, जिससे कांग्रेस का अंदाज अब बदला-बदला नजर आएगा. राहुल गांधी ने बीजेपी के खिलाफ आक्रामक रणनीति अपनाने को कहा है, ताकि पार्टी न केवल अपनी बात मजबूती से रखे, बल्कि बीजेपी को उनके ही मैदान में मात दे. इस रणनीति ने बीजेपी नेताओं के सामने एक नई चुनौती खड़ी कर दी है, जिन्हें अब इसका जवाब तलाशना होगा.

राहुल गांधी ने देश भर से आए कांग्रेस प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्ट्स को संबोधित करते हुए साफ कहा, बीजेपी के ट्रैप में नहीं फंसना है. उनकी पिच पर जाकर बैटिंग करनी है. उनका इशारा था कि कांग्रेस को रक्षात्मक (डिफेंसिव) रवैया छोड़कर आक्रामक तरीके से अपनी बात रखनी होगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी की रणनीति है कि वह कांग्रेस को अपने मुद्दों पर उलझाए, लेकिन अब कांग्रेस को बीजेपी के मैदान में जाकर उन्हें हराना होगा.


राहुल ने टीवी डिबेट्स में पार्टी के प्रवक्ताओं को आक्रामक और तथ्यपरक होने की सलाह दी. उन्होंने कहा, “आपका मुकाबला स्तरहीन लोगों से है, लेकिन आपको उनके स्तर पर उतरकर बहस नहीं करनी.” उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रवक्ताओं को बहादुरी के साथ तथ्यों और तर्कों के आधार पर अपनी बात रखनी होगी. अगर डिबेट में मौका न मिले, तो अपना पक्ष स्पष्ट रूप से रखकर डिबेट छोड़ देने की भी सलाह दी.

राहुल ने यह भी स्वीकार किया कि टीवी डिबेट्स में अक्सर कांग्रेस प्रवक्ताओं को अकेले ही कई विपक्षी नेताओं और एंकरों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में, उन्होंने प्रवक्ताओं को हिम्मत और आत्मविश्वास के साथ अपनी बात रखने के लिए प्रेरित किया. यह रणनीति न केवल कांग्रेस के मीडिया प्रदर्शन को बदलने की कोशिश है, बल्कि बीजेपी की आक्रामक शैली को उसी के अंदाज़ में जवाब देने का भी प्रयास है.

राहुल गांधी के इस नए मंत्र ने बीजेपी के सामने एक नया संकट खड़ा कर दिया है. अब तक बीजेपी अपनी आक्रामक शैली और मीडिया प्रभुत्व के दम पर विपक्ष को दबाने में सफल रही है, लेकिन कांग्रेस की यह नई रणनीति उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है. क्या बीजेपी इस बदले हुए कांग्रेस को जवाब देने के लिए नई रणनीति बनाएगी, या राहुल का यह मंत्र विपक्ष को एक नई ताकत देगा? यह देखना दिलचस्प होगा.

Share:

  • 14 साल की लड़की ने की थी शादी, सुप्रीम कोर्ट ने POCSO केस में सुनाया फैसला

    Fri May 23 , 2025
    नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया. इस फैसले ने पूरे देश में बाल यौन अपराध कानून (POCSO) की समझ को झकझोर कर रख दिया. कोर्ट ने एक ऐसे व्यक्ति को सजा से राहत दी जिसे POCSO एक्ट के तहत दोषी ठहराया गया था. क्योंकि पीड़िता ने खुद इस घटना को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved